स्मार्टफोन कि दुनियां मे तहलका मचाने वाली कंपनी Apple अपने यूजर्स के लिए एक और खुशखबरी लेकर आया है।Apple दुनिया की सबसे महंगी फोन बनाने वाले कम्पनी है, यही कारण है कि इसके स्मार्ट फोन लॉन्च होते ही दुनियां मे तहलका मच जाता हैं। खैर छोड़िए आज हम बात करने वाले हैं।iPhone 14मिल रहे डिस्काउट ऑफर को लेकर। जो की पहली बार इतने कम प्राइस मे हमे iPhone 14 खरीदने का मौका मिल रहा है।iPhone 14 के बेस मॉडल में 128GB स्टोरेज ऑप्शन वाली की कीमत लॉन्च के वक्त 79,900 हज़ार रुपए रखा गया था। जो अब डिस्काउंट ऑफर के चलते,, सिर्फ 35,000 हज़ार रुपए में खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें >दुनिया का सबसे छोटा स्मार्टफोन हुआ लॉन्च!Jelly Star। फोन मे है अनोखा फिचर्स।
कैसे मिलेगा iPhone 14 सीरीज पर डिस्काउंट ऑफर
पिछले साल Apple ने iPhone 14 सीरीज को लॉन्च किया था, जिसमे iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max मॉडल शामिल था। लेकीन अब खबर आ रही है कि कम्पनी iPhone 14 पर 35000 हज़ार रुपए जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर दे रही है। यह ऑफर आपको लोकप्रिय शॉपिंग प्लेटफार्म एमेजॉन पर मिलेगा । एमेजॉन पर iPhone 14 ,128GB ब्लू और स्टारलाइट कलर वेरिएंट, इस समय 67,499 रुपये में मिल रहा है जो कि इसके लॉन्चिंग प्राइस रेंज से 12,400 रूपये कम हैं। डिस्काउंट ऑफर यही तक नहीं रुकता एक्सचेंज बोनस के तहस 22,900 रूपए का एडिशनल डिस्काउंट ऑफर भी ले सकते है। अगर आपके पास कोई पुराना फोन है तो आप उसको एक्सचेंज ऑफर के तहत 22,900 रूपए तक का फ़ायदा उठा सकते हैं।आपको ध्यान रखना होगा कि एक्सचेंज बोनस की वैल्यू पुराने फोन की कंडीशन, मॉडल और ब्रांड पर ही निर्भर करेगी। तब आप इस iphone 15 स्मार्टफोन को ले सकते हैं।
iPhone 14 डिस्पले स्क्रीन और कैमरा सेटअप
iPhone 14 सीरीज के फोन का डिस्पले स्क्रीन 6.1 इंच का ओएलईडी सुपर रेटिना डिस्प्ले है, जिसमें एचडीआर और 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट के साथ आता है। कैमरा सेटअप के तौर इस फोन डुअल रियल कैमरा सेसर दिया गया है, जिसमे मेन कैमरा 12 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा लेंस और 12 मेगापिक्सेल का वाइड-एंगल कैमरा लेंस सामिल है। सेल्फी के तौर पर फोन में 12 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा सेटअप दिया गया है।
यह भी पढ़ें >Honor को मिला IMDA अथॉरिटी से अप्रूवल।ग्लोबल मार्केट में जल्द होगा लॉन्च।
iPhone 14 प्रोसेसर और बैटरी लाइफ
iPhone 14 की प्रोसेसर कि अगर बात करूं तो यहां पर 14 सीरीज में Apple के A15 बायोनिक चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। फोन की बैटरी लाइफ स्टाइल 3200mah की है, जो मेगासेफ और क्यूआई वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। जिसको चार्ज करने के लिए 20 वॉट कि फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट देखने को मिलता है। कंपनी का दावा है कि उनका यह स्मार्टफोन 30 मिनट में 50% तक चार्ज हो सकता है। कैनेक्टविटी के लिए इस फोन मे 5G, ब्लूटूथ 5.3, वाई-फाई 6, एनएफसी और वाई-फाी कॉलिंग का सपोर्ट करता है।


0 टिप्पणियाँ