Flipkart पर आज से शुरू होंगी,infinix Note 30 5G स्मार्टफोन कि पहली सेल।₹1000 तक का मिलेगा डिस्काउंट ऑफर।infinix note 30 5g first sale flipkart

 स्मार्टफोन बनाने वाली टेक कम्पनी infinix इसी महिने यानी 14 जून को infinix Note 30 5G को लॉन्च किया था। लेकीन अब खबर आ रही है कि इसकी पहली सेल शुरू होने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक इंडियन मार्केट में infinix Note 30 5G स्मार्टफोन कि पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से लोकप्रिय शॉपिंग प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर शुरू होंगी।कंपनी ने इसे अपने बजट फोन के तौर पर लॉन्च किया है। फोन के खास फीचर्स के तौर पर 120 हर्ट्ज डिस्प्ले, 108 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरा और डाइमेंसिटी 6000 सीरीज प्रोसेसर शामिल हैं। चार्जिंग स्पोर्ट के लिए 45W की स्पोर्ट मिलेंगी।

infinix-note-30-5g-first-sale-flipkart

यह भी पढ़ें >120W की चार्जिग स्पोर्ट के साथ, Redmi K60 ultra स्मार्टफोन को,3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है।


infinix Note 30 5G: डिस्पले स्क्रीन 

सबसे पहले हम बात करेंगे इस infinix Note 30 5G स्मार्ट फोन की डिस्प्ले सेटिंग की तो यहां पर कंपनी के तरफ से इस स्मार्टफोन मे 6.78 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,460 पिक्सल) आईपीएस एलटीपीएस LCD डिस्प्ले दिया जायेगा, साथ मे 90.6 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 240 हर्ट्ज़ स्कीन टच सैंपलिंग रेट और 580 निट्स पीक ब्राइटनेस का स्पॉट देखने को मिलता है। साथ मे दोहरी नैनो-सिम का जबरदस्त इंतजाम किया गया है।डिस्प्ले के शीर्ष पर केंद्र-संरेखित पंच-होल स्लॉट में बिच दिया गया है।


infinix Note 30 5G: प्रोसेसर 

प्रोसेसर कि अगर बात करें तो यहां पर कम्पनी के तरफ इस infinix Note 30 5G स्मार्ट फोन में कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 SoC चिपसेट प्रोसेसर दिया गया।जिसे Mali-G57 GPU model का चिपसेट प्रोसेसर दिया जा सकता है। फिलहाल इस स्मार्टफोन को 4GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज और 8GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट के साथ लॉन्च किया जायेगा। यह स्मार्ट फोन एडॉयड 13 पर बेस्ड है।

infinix-note-30-5g-first-sale-flipkart


infinix Note 30 5G: कैमरा सेटअप 

infinix Note 30 5G स्मार्ट फोन की कैमरा सेटअप कि अगर बात करें तो यहां पर कम्पनी के तरफ इस स्मार्टफोन मे ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा है।इसके साथ यह स्मार्ट फोन कम रोशनी में  तस्वीरें क्लिक करने के लिए एक सुपर नाइट मोड भी मिलेगा । जिसने मेन कैमरा सेटअप के तौर पर 108MP प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जायेगा, साथ मे 8MP का सेकेंडरी कैमरा सेंसर और एक 2MP का AI लेंस सेंसर शामिल हैं। सेल्फी कैमरा के तौर 16MP कैमरा डिस्प्ले के बिच पर केंद्र-संरेखित पंच-होल स्लॉट में दिया गया है।रियर और फ्रंट दोनों कैमरे, 60fps पर 1080p वीडियो शूट करने में मदद करता है।


यह भी पढ़े >टॉप फाइव अपकमिंग स्मार्टफोन, जो लॉन्च होगे जुलाई 2023 में।top five upcoming smartphone lonch in July


infinix Note 30 5G: बैटरी बैकअप 

बैटरी पॉवर की अगर बात करूं तो यहां पर infinix Note 30 5G स्मार्ट फोन में 5000mah की बड़ी बैटरी बैकअप देखने को मिलता है जिसको चार्ज करने के लिए 45 वॉट कि फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जायेगा। कम्पनी का दावा है कि यह स्मार्ट फोन महज 30 मिनट में 0 से लेकर 75 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है। चार्चिग यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है। केनेक्टविटी के लिए एक 3.55 मिमी ऑडियो जैक और धूल और पानी से सुरक्षित के लिए IP53 रेटिंग का सपोर्ट भी करता है।


Infinix Note 30 5G कीमत 

कीमत की अगर बात करूं तो फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के अनुसार infinix Note 30 5G स्मार्टफोन कि 4GB रैम के साथ 128GB वेरिएंट की कीमत ₹14,999 रुपये और 8GB रैम के साथ 256GB वेरिएंट की कीमत ₹15,999 रुपये रखा जायेगा। इसके बावजूद कंपनी इस फोन पर कई डिस्काउंट ऑफर दे रहा है। अगर आप इस स्मार्टफोन को एक्सिस बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड से खरीदारी करते हैं तो यहां पर आपको ₹1,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है। छूट के बाद इसकी कीमत महज ₹13,999 रुपए रह जाती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ