मात्र ₹28,999 हजार रूपए में मिल रहा है, 128GB वाली iPhone 14। ये है आखरी मौका।iphone 14 flipkart exchange offer

 अगर आप iPhone लेना चाहते हैं पर आपके पास उतना बजट नहीं है, तो यह ऑफर आपके लिए है। पिछले साल Apple ने सितंबर 2022 में iPhone 14 को लॉन्च किया था, जिसकी सुरूआती कीमत ₹79,900 हज़ार रुपए रखी गई थी, लेकीन इस समय लोकप्रिय शॉपिंग प्लेटफार्म फ्लिपाकार्ट पर बैक टू कैंपस ऑफर सेल चल रहा, जिसके चलते iPhone 14 की कीमत सिर्फ ₹35,000 रूपये रह जायेगी। बतादे की इस फ्लिपकार्ट पर बैक टू कैंपस ऑफर सेल चल रहा है, जिसमे अलग-अलग ब्रांड्स के स्मार्टफोन पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। चलिए जानते हैं कैसे मिलेगा डिस्काउंट ऑफर ....

iphone-14-flipkart-exchange-offer


यह भी पढ़ें >आ गया,Jio का 5G स्मार्टफोन Jiophone 5G । दीवाली तक हो सकती है लॉन्च, कीमत ₹10,000 रूपए से भी कम।


iPhone 14 पर फ्लिपकार्ट पर बैक टू कैंपस ऑफर के बाद ऑफर्स का सिलसिला यहीं तक सीमित नहीं हैं, फोन पर एक्सचेंज ऑफर के साथ कई बैक ऑफर दिया जायेगा। अगर आप iPhone 14 128GB स्टोरेज क्षमता वाली स्मार्टफोन लेते हैं तो आपके HDFC बैंक क्रेडिट ट्रांजैक्शन या HDFC बैंक डेबिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन से खरीदी कर ₹4000 रुपये तक की छूट का फ़ायदा उठा सकते है। यही नहीं अगर आपके पास कोई पुराना फोन है तो आप उसको एक्सचेंज करेके,एक्सचेंज बोनस के तहत ₹35,000 तक कि डिस्काउंट ऑफर का फ़ायदा उठा सकते है।


iphone-14-flipkart-exchange-offer


अगर आप इन सभी को फॉलो करते हैं तो और आप एक्सचेंज और बैंक ऑफर का पूरा लाभ लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो iPhone 14 की कीमत सिर्फ ₹28,999 रुपये तक रह जाती है।(₹67,999 - ₹4,000 - ₹35,000) यानी कि आपको iPhone 14 पूरे ₹50,901 रुपये कम में मिलेगा। चलिए जानते हैं iPhone 14 128GB की फिचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में...


iPhone 14 डिस्पले स्क्रीन और कैमरा सेटअप 

कंपनी ने iPhone 14 को पिछले साल सितंबर में अपने सीरिज के तहद लॉन्च किया गया था। तो यहां पर हम बात करेंगे iPhone 14 की डिस्प्ले स्क्रीन कि तो यहां पर 6.1 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले स्क्रीन देखने को मिलता है, और फोन की स्क्रीन का रिजॉल्यूशन( 2532x1170) पिक्सेल है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए ग्लास में सिरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन का स्पोर्ट दिया गया है। कैमरा सेटअप के तौर पर फोन में पीछे की तरफ 12 मेगापिक्सेल के प्राइमरी कैमरा सेंसर और 12 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड कैमरा ऐंगल सेंसर के साथ आता है। सेल्फी कैमरा के तौर पर 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।


यह भी पढ़ें >Vivo Y36 4G स्मार्टफोन को, प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 680 SoC, चिपसेट और 44W फास्ट चार्जिंग के साथ इंडिया मार्केट में लॉन्च होगी गया

iphone-14-flipkart-exchange-offer


iPhone 14 प्रोसेसर और बैटरी लाइफ 

iPhone 14 की प्रोसेसर कि अगर बात करूं तो यहां पर 14 सीरीज में Apple के A15 बायोनिक चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। फोन की बैटरी लाइफ स्टाइल 3200mah की है, जो मेगासेफ और क्यूआई वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। जिसको चार्ज करने के लिए 20 वॉट कि फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट देखने को मिलता है। कंपनी का दावा है कि उनका यह स्मार्टफोन 30 मिनट में 50% तक चार्ज हो सकता है। कैनेक्टविटी के लिए इस फोन मे 5G, ब्लूटूथ 5.3, वाई-फाई 6, एनएफसी और वाई-फाी कॉलिंग का सपोर्ट करता है। iPhone 14 128GB स्टोरेज ऑप्शन वाली वेरिएंट कॉलर मिडनाइट, पर्पल, स्टारलाइट, प्रोडक्ट रेड, ब्लू और येलो कलर ऑप्शन में खरीद सकते है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ