Vivo Y36 4G स्मार्टफोन को, प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 680 SoC, चिपसेट और 44W फास्ट चार्जिंग के साथ इंडिया मार्केट में लॉन्च होगी गया।vivo y36 4g specifications

 कंपनी की ओर से हाल ही में Vivo Y36 4G स्मार्टफोन को गुरुवार, 20 जून को लॉन्च को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया गया था।कम्पनी इस स्मार्टफोन को दो कॉलर मे लॉन्च किया है।Vivo Y सीरीज हैंडसेट 2.5D कर्व्ड ग्लास बॉडी के साथ दो रंग विकल्पों में आता है। मिड-रेंज ऑफर स्नैपड्रैगन 680 SoC पर चलता है, जो 8GB रैम के साथ है। विस्तारित रैम सुविधा के साथ, विवो Y36 स्टोरेज के कुछ हिस्से को अलग कर सकता है और बेहतर प्रदर्शन के लिए इसे रैम के रूप में मान सकता है। Vivo Y36 में 50-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा यूनिट है और यह 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी द्वारा समर्थित है। हैंडसेट को सबसे पहले पिछले महीने इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया था ।

vivo-y36-4g-specifications


यह भी पढ़ें >Realme Pad 2 को लेकर आया, अपडेट। जाने कब तक होगा लॉन्च।realme pad 2 launch date


Vivo Y36 4G: डिस्पले स्क्रीन और कैमरा सेटअप 

Vivo Y36 4G स्मार्टफोन कि डिस्पले स्क्रीन 6.64 इंच का फुल-एचडी+ (2400 x 1080 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है।डिस्पले को स्मूथ करेगा 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट का स्पोर्ट्स।डिस्प्ले के टॉप पर सेंटर पंच-होल कटआउट मिलेगा। जिसमे सेल्फी कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता हैं। कैमरा सेटअप कि बात करूं तो Vivo Y36 4G स्मार्टफोन मे डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलता हैं, जिसमे मेन कैमरा सेटअप 50 मेगापिक्सल के प्राथमिक कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल के मैक्रो कैमरा सेंसर के साथ 16 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया है।इस स्मार्टफोन मे बैक पैनल के ऊपरी बाएँ कोने में एक एलईडी फ्लैश लाइट यूनिट के साथ थोड़े निकला हुए वर्गाकार कैमरा मॉड्यूल के साथ आता है।


Vivo Y36 4G: चिपसेट प्रोसेसर 

प्रोसेसर के तौर पर यहां पर कंपनी के तरफ से इस स्मार्टफोन Vivo Y36 4G स्मार्टफोन मे इंडोनेशियाई वेरिएंट की तरह ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 SoC चिपसेट प्रोसेसर लगा है Vivo Y36 4G को सिंगल स्टोरेज 8GB + 256GB कॉन्फ़िगरेशन मे लॉन्च किया है।Vivo Y36 4G फोन एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड है और फनटचओएस 13 के साथ टॉप-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करता है। फोन का वजन लगभग 202 ग्राम है और मोटाई लगभग 8.07mm की है।


Vivo Y36 4G: बैटरी बैकअप 

Vivo Y36 4G स्मार्टफोन कि बैटरी पॉवर की अगर बात करूं तो यहां पर कंपनी Vivo Y सीरीज में 5000mah की बडी बैटरी बैकअप दिया है,जिसको चार्ज करने के लिए 44 वॉट कि फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है।कम्पनी का दावा है कि यह स्मार्ट फोन 15 मिनट में फोन को 0 से 30 प्रतिशत तक चार्ज कर सकती है। इस स्मार्टफोन को दो भारतीय वेरिएंट ब्लैक और गोल्ड कलर वेरिएंट के साथ इंडियन मार्केट में लॉन्च किया गया है।कनेक्टिविटी के लिए फोन मे एनएफसी और ब्लूटूथ v5.1 कनेक्टिविटी को सपोर्ट देखने को मिलता है।

vivo-y36-4g-specifications


यह भी पढ़ें >लॉन्च से पहले, लिक हो गए, Sumsung Galaxy M34 5G स्मार्टफोन कि सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन।


Vivo Y36 4G smartphone price 

Vivo Y36 4G स्मार्टफोन कि पहली सिर्फ 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मॉडल के लिए ₹16,999 रुपये रखा गया है। यूजर्स इस स्मार्टफोन को लोकप्रिय शॉपिंग प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट, और रिस्टोर से खरीद सकते है। Flipkart से खरीदारी करने पर आपको Vivo Y36 4G स्मार्टफोन पर एचडीएफसी बैंक डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर₹15,00 रुपए तक का जबरदस्त डिस्काउंट मिल सकता हैं।अन्य ऑफ़र में जैसे एसबीआई कार्ड और ईएमआई लेनदेन से खरीदारी पर ₹500 रुपये की छूट मिल सकता हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ