आज से शुरू होंगी, Realme 11 Pro 5G स्मार्टफोन कि पहली सेल।realme 11 pro 5g first sale

 

Realme ने हाल ही में Realme 11 Pro 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। जिसकी पहली सेल आज से शुरू होने जा रही है।Realme ने 8 जून को एक लॉन्च इवेंट के के ज़रिए इंडियन मार्केट में Realme 11 Pro सीरीज को लॉन्च किया था। उस समय कंपनी ने बताया था कि इस स्मार्टफोन कि पहली सेल स्मार्टफोन का अन्विनराज वलियाथारा- जून 16, 2023 से शुरू होंगी। आज से Realme 11

Pro 5G को यूजर्स लोकप्रिय शॉपिंग प्लेटफार्म फ्लिपकार्ड और रियलमी इंडिया की वेबसाइट के साथ ऑफलाइन स्टोर्स पर 12 AM बजे के बाद खरीद सकते है।

realme-11-pro-5g-first-sale


यह भी पढ़ें >Vivo X100 सीरीज की सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन हुए लिक, जल्द होगा लॉन्च के लिए तैयार


भारत में,कंपनी Realme 11 Pro 5G सीरीज को तीन कॉन्फ़िगरेशन वेरिएंट में लॉन्च किया था।8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत लगभग ₹23,999 रुपए ,8 जीबी रैम + 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज जिसकी कीमत लगभग ₹24,999 और 12 जीबी रैम + 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज 27,999 रुपये रखी जाएगी। कंपनी इस स्मार्टफोन पर ₹1500 रुपए का डिस्काउंट ऑफर दे रहा है। जिसको आप फ्लिपकार्ट और रियलमी इंडिया की वेबसाइट पर एक्सचेंज पर ले सकते हो।Realme 11 Pro 5G को सनराइज बेज और एस्ट्रल ब्लैक में खरीद सकते हैं।


Realme 11 Pro 5G डिस्प्ले स्क्रीन 

Realme 11 Pro 5G स्मार्टफोन कि डिस्पले स्क्रीन कि अगर बात करूं तो यहां पर कंपनी के तरफ से इस स्मार्टफोन मे 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो कि, FHD + रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट स्पोर्ट के साथ आता है। सुरक्षा के लिए कर्व्ड-एज स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर देखने को मिलता है।


Realme 11 Pro 5G कैमरा सेटअप 

कैमरा क्वालिटी पर नजर डालें तो यहां पर फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसका मेन कैमरा सेंसर 100 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा वयस्क जो कि , OIS के स्पोर्ट के साथ आता है और 2 मेगापिक्सल मैक्रो डेप्थ कैमरा सेंसर के साथ लॉन्च किया गया है। सेल्फी कैमरा के तौर पर 16 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा सेंसर दिया गया है।

realme-11-pro-5g-first-sale


यह भी पढ़ें >सिर्फ ₹35,000 हज़ार रुपए में मिलेगा, iPhone 14। Amazon offer मे इतने कम हो गए कीमत।amazon coupon code


Realme 11 Pro 5G प्रोसेसर चिपसेट 

प्रोसेसर कि अगर बात करें तो यहां पर Realme 11 Pro 5G स्मार्टफोन मे डाइमंड सिटी 7050 चिपसेट दिया गया है जो की सिक्स नैनोमीटर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। फोन 12 जीबी तक एलपीडीडीआर 4x रैम और 256 जीबी तक यूएफएस 2.2 स्टोरेज के साथ आता है। फोन Android 13 OS पर बेस्ड है और Realme UI 4.0 पर काम करता है। बैटरी लाइफ 5000mah का है, जिसको चार्ज करने के लिए 67 वॉट कि फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट दिया जाएगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ