Realme 11 Pro+ Vs Realme 11 Pro फुल कंपैरिजन। आज हम जाने दोनो स्मार्टफोन कोन है, सबसे तगड़ा फोन।realme 11 pro vs realme 11 pro plus
आज हम कंपैरिजन करेंगे। Realme 11 Pro plus स्मार्ट फोन को Realme 11 Pro स्मार्टफोन के साथ मे और जानते हैं, इन दोनो स्मार्ट फोन में क्या कुछ ख़ास होने वाला है, तो चलिए जानते हैं, एक एक करके दोनो स्मार्ट फोन की फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में।
दोनो स्मार्ट फोन कि डिस्प्ले स्क्रीन
यहाँ पर हम सबसे पहले बात करेंगे। दोनों स्मार्टफोन्स के डिस्प्ले से आपको बता दूँ कि दोनों फोन्स के अंदर हमें 6.7 इंचेस की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जोकि 120 हर्ट्स के रिफ्लेक्ट करती है। यानी की दोस्तों यहाँ पर कन्टेन्ट वॉचिंग के हिसाब से ना दोनों स्मार्टफोन्स की एक दम बढ़िया वाली है क्योंकि दोनों फोन्स के अंदर हमें पैनल मिल रहा है। अच्छी बात है, साथ ही दोस्तों अगर आपको डिस्प्ले के हिसाब से स्मार्ट फ़ोन लेना है तो, देखने में लगे हाँ यार कोई प्रीमियम फ़ोन आपने हाथ में पकड़ रखा है तब आप यहाँ पर इन दोनों में से किसी की तरफ भी जा सकते हैं क्योंकि दोनों फोन्स में हमें मिल रही है।
यह भी पढ़े >motorola दे रहा है, ₹25,000 वाली स्मार्टफोन को केवल ₹1,500 मे खरीदने का मौका।flipkart sale today
दोनो स्मार्ट फोन कि चिपसेट प्रोसेसर
वहीं और ऑपरेटिंग सिस्टम की अगर हम बात करें तो दोनों स्मार्टफोन्स यहाँ पर आउट ऑफ द बॉक्स एडॉयड 13 के साथ में आते हैं जो कि Realme यूएई 4.0 पर बेस्ट है। दोनों स्मार्टफोन के अंदर आई मीन लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम मिल रहा है। काफ़ी अच्छी बात है, और चिपसेट की अगर हम बात करें तो दोनों स्मार्टफोन्स के अंदर हमें डाइमंड सिटी 7050 चिपसेट दिया गया है जो की सिक्स नैनोमीटर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है और आपको बता दू कीडे टु डे परफॉर्मेंस और गेमिंग के मामले में यहाँ पर दोनों ही चिपसेट बढ़िया है ।
दोनो स्मार्ट फोन कि कैमरा सेटअप
कैमरा सेटअप कि अगर बात करूं तो यहाँ पर Realme 11Pro plus के बैग में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ Realme 11 Pro के बैग में ड्यूल कैमरा का सेटअप दिया गया है और सबसे पहले हम बात करेंगे 11 प्रो प्लस की तो इस फ़ोन का मेन कैमरा 200 मेगापिक्सल का अल्ट्रा लाइट कैमरा है 8 मेगापिक्सल का और जो मैक्रो कैमरा वो है 3 मेगापिक्सल का है और वहीं दूसरी तरफ 11 प्रो का मेन कैमरा 100 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। 2 मेगापिक्सल का है।ऐसे तो दोस्तों मेन कैमरा दोनों स्मार्टफोन्स का यहाँ पर काफी ज्यादा बढ़िया फोटो और वीडियो आपके क्लिक कर देगा। लेकिन अगर आपको और भी ज्यादा बढ़िया फोटो क्लिक करनी है तो आप यहाँ पर डेफिनेटली Realme 11 प्रो प्लस की तरफ जरूर से जाईए क्यो की यहां पर आपको 200 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है। जो कि एकदम शानदार फोटो क्लिक करेगा, लेकिन यहाँ 11 प्रो को देखना तो इस तरह 2 मेगापिक्सल का कैमरा दे दिया जो की यूज़लेस है। इसमें भी वही हमे अल्ट्रा लाइट कैमरा दे सकते थे।
दोनो स्मार्ट फोन कि सेल्फी कैमरा सेटअप
और मैक्सिमम रिकॉर्डिंग आप दोनों स्मार्टफोन्स के बैग कैमरा से 4k तक कर सकते हैं। साथ ही दोस्तों विडीओ स्टैबलाइजेशन के लिए यहाँ पर दोनों स्मार्टफोन काफ़ी तगड़ी है।एस प्लस सी इस टेक्नोलॉजी को भी स्पोर्ट करते है।कैमरा की अगर हम बात करें तो Realme 11 प्रो प्लस के फ्रेंड में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया। वहीं दूसरी तरफ Realme 11 प्रो के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। सेल्फी लवर्स के हिसाब से यहाँ पर दोनों स्मार्टफोन बढ़िया है। लेकिन अगर आप को और भी बढ़िया सेल्फी फोटो क्लिक करनी है ना तब आप यहाँ पर डेफिनेटली रियल में 11 प्रो प्लस की तरफ जरूर से जाईये।
यह भी पढ़े >OnePlus दे रहा है अपने 5G स्मार्टफोन पर ₹12,000 हज़ार रुपए का जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर।flipkart offers today
दोनो स्मार्ट फोन कि बैटरी लाइफ
मैक्सिमम आप दोनों स्मार्टफोन्स के फ्रेंड कैमरा से टेननेटी पिक्सल तक ही कर सकते हैं। बैटरी डिपार्ट्मेन्ट की अगर हम बात करें तो दोनों फोन्स के अंदर हमें 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है, जिसमें की रियल में 11 प्रो +100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। वहीं दूसरी तरफ Realme 11 प्रो मे यहाँ पर 67 वोट की फास्ट करता है। 200 से ज्यादा फास्ट चार्जिंग चाहिए ना मैं डेफिनेटली Realme 11 प्रो प्लस की तरफ है। जरूर से जाइए और नेटवर्क कनेक्टिविटी की। अगर हम बात करें तो दोनों स्मार्टफोन्स यहाँ पर ट्रूली 5जी कनेक्टिविटी के साथ में आते हैं।3.5 है माम् जैक हमें दोनों फोन्स में से किसी में भी नहीं दिया गया। लेकिन दोस्तों स्टीरियो स्पीकर्स में दोनों स्मार्टफोन्स के अंदर दिए गए हैं और सिक्युरिटी के लिए दोनों फोन्स के अंदर डिस्प्ले, फिंगरप्रिंट सेंसर प्लस फेसिअल भी देखने को मिल जाता है।
दोनो स्मार्ट फोन कि कीमत
अब लास्ट टाइम बात करते हैं दोनों फोन्स की प्राइस इन आपको बता दूँ कि realme 11 प्रो प्लस स्मार्टफोन के 8+256 जीबी वेरिएंट की अप्प्रोक्स प्राइसिंग ₹28,000 है और वहीं दूसरी तरह realme 11 प्रो स्मार्टफोन के 8जीबी रैम और 256 जीबी वेरिएंट के अप्प्रोक्स प्राइसिंग ₹23,000 हैं।
यह भी पढ़े >Lava के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन ,Lava blaze 5G पर मिल रहा है,₹5000 हजार रूपए का जबरदस्त डिसकाउंट।lava blaze



0 टिप्पणियाँ