5 जुलाई को लॉन्च होगी, दमदार गेमिंग वाली स्मार्टफोन।Redmagic 8S Pro।red magic 8s pro release date

 अगर आप एक गेमिंग स्मार्टफोन की तलास में है तो आप कुछ दिन इंतजार किजिए। क्यो एक टेक कंपनी REDMAGIC अपनी अपकमिंग स्मार्टफोन Redmagic 8S Pro स्मार्टफोन को लॉन्च करने कि तैयारी कर रहा है। लॉन्च से पहले कंपनी इस स्मार्टफोन कि कुछ पिक्चर्स को शेयर किया है। इस डिवाइस को दो कॉलर मेटालिक सिल्वर और मेटालिक ब्लैक ऑप्शन मे लॉन्च किया जायेगा। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस Redmagic 8S Pro स्मार्टफोन को सबसे पहले चाइनीज मार्केट में 5 जुलाई को लॉन्च करेगा। चलिए जानते क्या कुछ है खास..

red-magic-8s-pro-release-date

यह भी पढ़ें >Redmi 12 स्मार्टफोन कि लॉन्च डेट आई, सामने। जाने कब तक होगा लॉन्च।redmi 12 android version


Redmagic 8S Pro डिस्पले स्क्रीन 

सबसे पहले हम बात करेंगे इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले स्क्रीन कि तो यहां पर रेड मैजिक 8एस प्रो में 6.8 इंच का फुल एचडी + रिज़ॉल्यूशन, AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन देखने को मिल सकता हैं। जिसके डिस्प्ले को स्मूथ करेगा 120Hz रिफ्रेश रेटर और साथ (1116×2480) पिक्सल का पेश करता है। सुरक्षा के लिए फोन में Under Display Fingerprint सेसर दिया जायेगा।


Redmagic 8S Pro कैमरा सेटअप 

कैमरा सेटअप की अगर बात करे तो कंपनी की ओर से इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप दिया जायेगा। जिसका बैक कैमरा सेटअप 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा लेंस और साथ में एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो डेप्थ कैमरा लेंस के देखा जा सकता है। सेल्फी कैमरा के लिए Redmagic 8S Pro स्मार्टफोन मे 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग सेल्फी कैमरा वयस्क दिया जायेगा। इस डिवाइस का वजन लगभग Weight: 228g, 8.9mm हो सकता है।


Redmagic 8S Pro प्रोसेसर और बैटरी लाइफ 

प्रोसेसर कि जहा तक बात है, तो कम्पनी इस स्मार्टफोन कि डिवाइस में स्नैपड्रैगन 8+ जेन 2 SoC चिपसेट प्रोसेसर दिया जा सकता है।जिसे 24GB तक LPDDR5x रैम और 1 TB तक UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज के साथ कनेक्ट किया जा सकता है।डिवाइस एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड है और रेड मैजिक ओएस 6 के साथ काम करता है। बैटरी परफॉर्मेंस की अगर बात कर तो Redmagic 8S Pro स्मार्टफोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी बैकअप देखने को मिल सकता है, जिसको चार्ज करके लिए 80W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। बैटरी लाइफ काफी तगड़ा है। आपको बताते से यह फोम गेमिंग के लिए सबसे बेस्ट स्मार्टफोन है।


red-magic-8s-pro-release-date


यह भी पढ़ें >itel लॉन्च करने जा रही है,7000mAh की बड़ी बैटरी वाली दमदार स्मार्टफोन।itel P40+।itel p40 plus specs


कंपनी ने कुछ ख़ास जानकारी जैसे कीमत के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है। फ़ोन 5 जुलाई को सबसे पहले चाइनीज मार्केट में लॉन्च के लिए उतारा जाएगा। फोन को फिलहाल दो कॉलर ऑप्शन मे लॉन्च किया जायेगा।


REDMAGIC 8S Pro 5G full specifications 


🗓️ 5 Juli 2023


Spesifikasi yang telah saya rangkum 👇🏻


6.8 2480x1116 Flat AMOLED 120Hz

1300Nits, 10Bit, 960Hz touch sampling rate


Snapdragon 8 Gen 2 Leading Version (4nm TSMC) 3.36Ghz, LPDDR5X & UFS 4.0


Self-developed Red Core R2 Game Chip


50MP ISOCELL GN5 + 8MP UW + 2MP Macro

16MP Front Under Display Camera 


6,000mAh & 80W (Pro) 


यह भी पढ़ें >सस्ता हुए, Tecno Camon 20 Pro स्मार्टफोन । मिलेगा पुरे ₹5,000 हजार रूपए तक का डिस्काउंट ऑफर।amazon mobile exchange offer

red-magic-8s-pro-release-date


Android 13 & RedMagicUI

Stereo Dual Speaker, Dua Microphone, 3.5mm Jack

Under Display Fingerprint 


WiFi 7, NFC, 5G, Bluetooth 5.2, USB C 3.2 Gen 1

VC Cooling System & Fan/Kipas 


Frame Metal, Back Glass, Front Glass

Weight: 228g (Pro), 8.9mm


Varian Tertinggi:

24GB RAM + 1TB Storage


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ