Xiaomi लॉन्च किया जबरदस्त स्मार्टफोन।Xiaomi Civi 3 Disney। जाने क्या है, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन।xiaomi civi3
स्मार्टफोन बनाने वाली चाइनीज कंपनी Xiaomi ने अपने 100th एनिवर्सरी एडिशन मॉडल Xiaomi Civi 3 Disney को गुरूवार, 8 जून को चाइनीज मार्केट में लॉन्च किया। Xiaomi का यह स्मार्ट फोन एक्सेसरीज़ और मिकी माउस डिज़ाइन में आता है। यहां तक कि यूजर इंटरफेस को डिज्नी थीम को एक करने के लिए अनुकूलित किया गया है। इस मॉडल को इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुए Xiaomi Civi 3 स्मार्टफोन के जैसा हैं। चलिए जानते हैं क्या कुछ है खास Xiaomi Civi 3 Disney स्मार्ट फोन में।
यह भी पढ़े >itel ने लॉन्च किया सुरज की रोशनी में रंग बदले वाला स्मार्टफोन।itel S23। कीमत मात्र ₹8,799 रूपए।
Xiaomi Civi 3 Disney: डिस्पले स्क्रीन और कैमरा सेटअप
डिस्पले स्क्रीन कि अगर बात करूं तो यहां पर कम्पनी के तरफ से इस स्मार्टफोन में 6.55-इंच फुल-एचडी+ (2400 x 1080 पिक्सल) ओएलईडी डिस्प्ले दिया गया है। साथ मे 120Hz का रिफ्रेश रेट स्पोर्ट देखने को मिलता है, और 240Hz तक की टच सैंपलिंग रेट स्पोर्ट, 1500 निट्स की चमक और डिस्पले प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। सुरक्षा के लिए फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।कैमरा सेटअप कि ओर देखे तो यहां पर Xiaomi Civi 3 Disney मे ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिसने ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के सपोर्ट साथ 50 मेगापिक्सल Sony IMX800 प्राइमरी कैमरा सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा लेंस सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा लेंस के साथ कनेक्ट आता है। सेल्फी के लिए डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है , जिसमे ऑटोफोकस के साथ 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर और 32 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा एंगल लेंस के साथ सेकेंडरी कैमरा सेटअप देखने को मिलता है।
Xiaomi Civi 3 Disney: प्रोसेसर
प्रोसेसर कि जहा तक बात है तो कम्पनी ने इस Xiaomi Civi 3 Disney स्मार्ट फोन में प्रोसेसर के तौर पर ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 5G SoC (4nm) चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है, जो कि Mali-G610 GPU, के साथ 12GB LPDDR5X रैम और 512GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। Xiaomi Civi 3 Disney स्मार्ट फोन एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड है और MIUI 14 आउट-ऑफ-द-बॉक्स के साथ काम करता है।
Xiaomi Civi 3 Disney: बैटरी पॉवर
Xiaomi Civi 3 Disney स्मार्ट फोन कि बैटरी बैकअप की तरफ देखे तो यहां पर फ़ोन मे 4500mah की बडी बैटरी बैकअप देखने को मिलती है। जिसको चार्ज करने के लिए 67 वायर्ड कि फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट दिया गया है।स्मार्टफोन मे कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G, NFC, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ v5.3 और GPS कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है। डुअल नैनो सिम समर्थित हैंडसेट यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है और सुरक्षा के लिए फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर लैस दिया गया है।
Xiaomi Civi 3 Disney: कीमत
लॉस्ट में हम बात करेंगे इस स्मार्ट फोन Xiaomi Civi 3 Disney की कीमत कि तो यहां पर 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया गया था। जिसकी की कीमत CNY 2,899 इंडियन रुपया में लगभग ₹33,500 रुपये रखा गया है।
0 टिप्पणियाँ