लॉन्च : 50MP डुअल कैमरा सेटअप और स्नैपड्रैगन 680 SoC के साथ लॉन्च हुआ। Oppo A78 4G स्मार्टफोन।oppo a78 4g full specs

 Oppo ने कई लिक्स रिपोर्ट के बाद अपनी नए स्मार्टफोन Oppo A78 4G को लॉन्च कर दिया है। फिलहाल कम्पनी ने आधिकारिक तौर पर इंडोनेशिया के मार्केट में ओप्पो ए78 4जी स्मार्टफोन का मॉडल लॉन्च कर दिया है। कंपनी ग्लोबल मार्केट सहित अनेक स्थानों पर इस फोन को उतरने की ओर बढ़ रही है।भारत समेत अन्य अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पेश करने की है।डिवाइस 8GB वर्चुअल रैम को सपोर्ट करता है। डिवाइस को पावर देने वाली 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट देखने को मिल सकता हैं। कमाल कि बात ये है कि फोन मात्र 30 मिनट के भीतर 76% बैटरी चार्ज कर सकती है।Oppo A78 4G स्मार्टफोन के बारे में जानकारी प्राप्त करने हेतु आप आगे पढ़ सकते हैं।

oppo-a78-4g-full-specs


यह भी पढ़ें >लॉन्च डेट कन्फर्म : 1 अगस्त को लॉन्च होगी, Redmi कि धासु स्मार्टफोन Redmi 12।रेडमी 128gb


Oppo A78 4G स्मार्टफोन कि डिस्पले स्क्रीन 

सबसे पहले हम बात करेंगे इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले स्क्रीन कि तो यहां पर कंपनी की ओर से Oppo A78 4G, स्मार्ट फोन मे 6.43-इंच AMOLED डिस्प्ले है जिसका फुल HD+ रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। डिस्प्ले स्क्रीन को स्मूथ करेगा 90Hz रिफ्रेश रेट स्पोर्ट। display के के बिच में फ्रंट कैमरा रखने के लिए ऊपरी बाएं कोने में एक होल-पंच कटआउट दिया गया है। सुरक्षा के लिए फोन मे इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, डुअल स्पीकर और अल्ट्रा-वॉल्यूम मोड और एनएफसी जैसे अन्य फीचर्स शामिल हैं।


Oppo A78 4G परफॉर्मेंस 

Oppo A78 4G फोन की प्रोसेसर कि अगर बात करें तो कम्पनी इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 SoC चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। फोन सिंगल 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन वेरिएंट वर्जन के साथ लॉन्च किया गया है, जिसमें माइक्रोएसडी कार्ड के स्पोर्ट से स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।इसके अतिरिक्त, डिवाइस 8GB वर्चुअल रैम को सपोर्ट करता है।ओप्पो A78 4G एंड्रॉइड 13 प्री-इंस्टॉल के साथ आता है, जिसे ओप्पो के ColorOS 13.1 के साथ कनेक्ट डिवाइसेस पावरफुल किया गया है।


Oppo A78 4G कैमरा सेटअप 

कैमरा सेटअप कि अगर बात करूं तो कम्पनी की ओर से इस स्मार्टफोन मे डुअल रियल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता हैं।ओप्पो का 108MP अल्ट्रा-क्लियर इमेज मोड, डुअल-व्यू वीडियो मोड और बोकेह फ्लेयर पोर्ट्रेट मोड शामिल हैं।50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर और सेल्फी कैमरा के तौर पर फ़ोन मे 8MP का फ्रंट फेसिंग सेल्फी कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसको आप सेल्फी पोज और विडियो कॉलिंग का आनंद ले सकते हैं।

oppo-a78-4g-full-specs


Oppo A78 4G बैटरी बैकअप 

बैटरी परफॉर्मेंस के तौर पर देखो तो कम्पनी इस Oppo A78 4G स्मार्टफोन मे 5000mAh की बड़ी बैटरी लाइफ स्टाइल देखने को मिल रही है, इसको चार्ज करने के लिए 30W का फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट दिया जाएगा। कंपनी का दावा है कि इस यह डिवाइस केवल 30 मिनट में लगभग 76% तक चार्ज करने में सक्षम है। फ़िलहाल यह फोन इंडोनेशिया के मार्केट में दो कॉलर सी ग्रीन और ब्लैक मिस्ट ऑप्शन में उपलब्ध कराई गई है।


यह भी पढ़ें >डिसकाउंट ऑफर : Redmi Note 12 Pro+ 5G स्मार्टफोन पर मिलेगा, पुरे ₹12000 हज़ार रुपए तक का डिसकाउंट ऑफर।redmi note 12 pro plus 5g exchange offer


Oppo A78 4G कीमत 

कंपनी Oppo A78 4G स्मार्टफोन को सिंगल कॉन्फ़िगरेशन 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ में उपलब्ध है। जिसकी कीमत IDR 3,599,000 (~$236) इंडियन रूपये मे लगभग ₹18,800 हजार रुपए रखा गया है। अगर कोई इंडोनेशिया में जो ग्राहक ओप्पो A78 4G स्मार्टफोन को आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर से लेता है तो उस यूजर्स को कंपनी की ओर एक व्हाइट एनको बड्स2 ईयरबड्स की एक मानार्थ जोड़ी दिया जायेगा। फिल्हाल Oppo A78 4G स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में कब तक लॉन्च होगा इसके बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ