Oppo जल्द लॉन्च करेगा,जबरदस्त स्मार्टफोन। Oppo Reno 10 Series। जाने क्या कुछ होने वाला है खास।Oppo Reno 10 Series lonch in india hindi full specifications

 Oppo जल्द लॉन्च करेगा,जबरदस्त स्मार्टफोन। Oppo Reno 10 Series। जाने क्या कुछ होने वाला है खास।Oppo Reno 10 Series lonch in india hindi full specifications 


स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Oppo फिर अपनी नए अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर आजकल काफी चर्चा में हैं, जी हां दोस्तो आप सही सुन रहे हैं,Oppo अपना टॉप मॉडल Oppo Reno 10 Series फाइनली लॉन्च करने कि तैयारी में है। माना जा रहा है कि इस फोन को चीन में इसी महीने के आखिरी सप्ताह तक लॉन्च जा सकता है। कंपनी एक साथ तीन स्मार्ट फोन को लॉन्च करेगी।एक टिपस्टर के रिपोर्ट के मुताबिक आगामी रेनो 10 सीरीज के साथ ओप्पो रेनो 10 , रेनो 10 प्रो और रेनो 10 प्रो+ 5जी को लॉन्च करेगी। यूजर्स इस स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर काफी उत्साहित हैं।टिपस्टर इवान ब्लास ने एक डिस्पले फोन कवर की लाइव इमेज लीक की है। जिससे इस फोन की सारी स्पेसिफिकेशन और फीचर्स लिक हो गया है। क्या कुछ होने वाला है खास चालिए डिटेल मे जानते हैं।ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) की लिस्टिंग में ओप्पो के दो स्मार्टफोन्स CPH2525 और CPH2521 मॉडल नंबर के साथ दिखे थे।

Oppo-Reno-10-Series-lonch-in-india-hindi-full-specifications
Oppo Reno 10 Series 


Oppo Reno 10 Series:डिस्पले

बात करे Oppo Reno 10 Series की डिस्पले स्क्रीन कि तो कम्पनी के तरफ से इस स्मार्टफोन 6.70 इंच OLED कर्व्ड-एज स्क्रीन के साथ स्क्रीन फुलएचडी+ रेजॉलूशन और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च करेगी।


 यह भी पढ़े >Huawei लॉन्च करने जा रहा है, धमकेदार स्मार्टफोन।Huawei Nova Y91। जाने क्या कुछ होने वाला है खास।


Oppo Reno 10 Series:कैमरा सेटअप 

अब हम बात करते हैं इस स्मार्टफोन मे मिलने वाली कैमरा सेटअप कि तो कम्पनी के तरफ से इस स्मार्टफोन Oppo Reno 10 Series मे ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप होगा जो OIS सपोर्ट करता नजर आ सकता है। 64 मेगापिक्सल OmniVision - IMX890 प्राइमरी कैमरा सेटअप और साथ में 8 मेगापिक्सल IMX355 अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। सेल्फी कैमरा सेटअप कि ओर चले तो सेल्फी कैमरा के लिए कम्पनी के तरफ से इस फोन मे 32 मेगापिक्सल sony IMX709 ,फ्रंट कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जायेगा।

 

Oppo-Reno-10-Series-lonch-in-india-hindi-full-specifications
Oppo Reno 10 Series cemra prosess 


 Oppo Reno 10 Series:बैटरी बैकप 

ओप्पो रेनो 10 सीरिज मे बैटरी बैकप कि बात करें तो कम्पनी के तरफ इस फोन मे 4700mah बैटरी बैकप देखने को मिल सकता है। जिसको चार्ज करेगा 80 वॉट कि फास्ट चार्जिग स्पोर्ट मिलता सकता है। oppo Reno 10 Series मे बैटरी बैकप काफी दगदी है। वजन कि बात करें तो फोन का हैंडसेट का वज़न 186 ग्राम और मोटाई 7.68mm के साथ आपको मिल सकता है।


Oppo Reno 10 Series: स्पेसिफिकेशन और प्रोसेसर 

आगे हम बात करे फोन कि प्रोसेसर की तो फोन प्रोसेसर काफी जबरदस्त है। वैनिला मॉडल स्नैपड्रैगन 778 SoC द्वारा संचालित प्रोसेसर दिया जा सकता है। रैम और स्टोरेज क्षमता की तरफ देखे तो,12जीबी व 16 जीबी रैम ऑप्शंस के साथ देखने को मिल सकता है, लेकीन अभी 16रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज क्षमता के साथ लॉन्च किया जायेगा। Snapdragon 8+ Gen 1 और Android 13 with ColorOS के साथ कनेक्ट डिवाइसेस डेटाबेस पर लॉन्च किया जायेगा।


यह भी पढ़े >25 मई को लॉन्च होगा,Vivo का जबरदस्त स्मार्टफोन। Vivo Y36 5G। जाने स्पेसिफिकेशन और फीचर्स


Oppo Reno 10 Series:लॉन्च डेट, प्राइस 

लॉस्ट में बारी आती है लॉन्च डेट और कीमत कि तो कम्पनी के तरफ से कोई खुलासा नहीं किया गया है, साथ मे लॉन्च डेट कि बात करूं तो 25 मई 2023 को चाइनीज मार्केट में लॉन्च किया जा। हल्की इसकी को जानकारी सामने नही आई है कि इंडियन मार्केट में कब तक लॉन्च किया जायेगा।


Oppo Reno 10 Series:फुल स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: 6.70 इंच OLED कर्व्ड-एज स्क्रीन के साथ स्क्रीन फुलएचडी+डिस्प्ले,120 हज एमोलेड सपोर्ट


प्रोसेसर: वैनिला मॉडल स्नैपड्रैगन 778 SoC द्वारा संचालित


रैम: 12/16जीबी


स्टोरेज: 256/512जीबी


रियर कैमरा: 64 मेगापिक्सल IMX890 sony प्राथमिक कैमरा,8 मेगापिक्सल IMX355 अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेटअप


फ्रंट कैमरा: सेल्फी 32 मेगापिक्सल sony IMX709


बैटरी: 4700mah बैटरी बैकप,80 WAT की फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट 


ओएस: ओएस 13 (आधारित Android with ColorOS 13 )Snapdragon 8+ Gen 1


लॉच:25 मई 2023


प्राइस:... अनुमानित 


अन्य: फिंगरप्रिंट स्कैनर, फेस अनलॉक, डुअल सिम, 5G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth 5.0, GPS,  

डिवाइस को ब्रिलियंट गोल्ड, कलरफुल ब्लू और मून सी ब्लैक कलर 

 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ