infinix लॉन्च करने जा रहा है, 108 मेगापिक्सल वाला जबरदस्त धासू स्मार्टफोन।infinix note 30 5G Pro। लॉन्च से पहले जाने फुल स्पेसिफिकेशन।infinix note 30 5G Pro price in india hindi 2023

 infinix लॉन्च करने जा रहा है, 108 मेगापिक्सल वाला जबरदस्त धासू स्मार्टफोन।infinix note 30 5G Pro। लॉन्च से पहले जाने फुल स्पेसिफिकेशन।infinix note 30 5G Pro price in india hindi 2023


स्मार्ट फोन बनाने वाली कंपनी Infinix अपनी अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर काफी चर्चा में है। जी हां दोस्तो आप सही सुन रहे हैं infinix के तरफ एक और खूबसूरत स्मार्ट फोन इंफिनिक्स नोट 30 को लॉन्च करने कि तैयारी में जुटा है। कम्पनी के तरफ से इस सीरीज के तीन स्मार्ट फोन infinix note 30, infinix note 30 5G और infinix note 30 Pro 5G के साथ फोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करेगी। हालाकि कम्पनी ने पिछले सप्ताह इंफिनिक्स नोट 30 को लॉन्च कर दिया है। इसके प्राइस रेंज के बारे में कम्पनी के तरफ से कोई खुलासा नहीं किया गया है। लेकीन लिक रिपोर्ट के मुताबिक infinix note 30 कि कीमत लगभग ₹15,999 के करीब हो सकता है। बाकी दोनो सीरीज note 30 5G और note 30 Pro 5G की कीमत लगभग ₹19,999 के करीब हो सकता है। चालिए जानते हैं। लिक हुए फीचर और स्पेसिफिकेशन्स के बारे मे।

infinix-note-30-5G-Pro-price-in-india-hindi-2023
Infinix note 30 


यह भी पढ़े >Oppo जल्द लॉन्च करेगा,जबरदस्त स्मार्टफोन। Oppo Reno 10 Series। जाने क्या कुछ होने वाला है खास।


infinix note 30 : फीचर और स्पेसिफिकेशन्स

सबसे पहले हम बात करेंगे इस स्मार्टफोन कि डिस्पले सेटअप कि तो यहां पर कम्पनी के तरफ से इंफिनिक्स note 30 मे 6.78 इंच का फुल एचडी+ IPS LCD पैनल का जबरदस्त डिस्पले स्क्रीन देखने को मिल सकता है।डिस्प्ले मे 120 हॉर्स के रिफ्रेश रेट का स्पोर्ट और साथ में 240 हॉर्स का टच सैंप्लिंग रेट स्पोर्ट देखने को मिल सकता है। फोन मे ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है, जहा पर मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेटअप दिया जायेगा। इसके साथ एक 2 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप और एक AI  लेंस भी इसमें शामिल हों सकता है, सेल्फी कैमरा की तरफ देखे तो 16 मेगापिक्सल सेल्फी पोज के साथ हो सकता है। कम्पनी के तरफ से प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक हीलियो G99 चिपसेट देखा जा सकता है। यह फोन 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन मे मिल सकता है। बैटरी बैकप की ओर चले तो कम्पनी इस स्मार्टफोन infinix note 30 मे 5000mah की बडी बैटरी बैकप के साथ आपको देखा जा सकता है। जिसको चार्ज करने के लिए 45 वॉट कि फास्ट चार्जिग स्पोर्ट मिलता है।फोन मे अलग अलग कॉलर के साथ जैसे मैजिक ब्लैक, इंटरस्टेलर ब्लू और सनसेट गोल्ड में आता है। 


infinix note 30 5G: फुल स्पेसिफिकेशन

सबसे पहले हम बात करेंगे यहां पर फोन के डिस्पले स्क्रीन से, तो कम्पनी के तरफ से इस स्मार्टफोन इंफिनिक्स नोट 30 5G मे डिस्प्ले 4G वर्जन के साथ कनेक्ट डिवाइसेस डेटाबेस पर उपलब्ध होगा। बात करे यहां पर कैमरा सेटअप कि तरफ तो कम्पनी इस स्मार्टफोन मे 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा वयस्क दिया जायेगा, जो खाफी दगदी कैमरा सेटअप है, इसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ शूटर कैमरा और एक AI लेंस दिया गया है। प्रोसेसर की अगर हम बात करें तो यहां पर कम्पनी के तरफ से डाइमेंसिटी 6080 चिपसेट दिया जायेगा इसके साथ इस फोन मे फोन 8जीबी के वरर्चुअल रैम के साथ कनेक्ट डिवाइसेस डेटाबेस में लॉन्च किया जायेगा। फोन की बैटरी बैकप देखे तो कम्पनी यहां पर 5000mah की बडी बैटरी बैकप दे रही है जिसको चार्ज करने के लिए 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जायेगा।

infinix-note-30-5G-Pro-price-in-india-hindi-2023
INFINIX NOTE 30 5G


infinix note 30 Pro 5G: फुल स्पेसोफिसेशन 

सबसे पहले हम बात करेंगे इस स्मार्ट फोन इंफिनिक्स note 30 5G Pro के डिस्पले स्क्रीन से तो कम्पनी यहां पर 6.78 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दे रही है। इस डिस्प्ले मे रिफ्रेश रेट का स्पोर्ट 120 हॉर्स दिया जायेगा और टच सैंप्लिंग रेट 360 हॉर्स का देखने को मिल सकता है। डिस्प्ले 4G वर्जन वाला ही है।कैमरा सेटअप कि अगर बात करें तो यहां पर ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ देखने को मिलता है। मेन कैमरा सेटअप 108 मेगापिक्सल का साथ 2 मेगापिक्सल डेथ कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। प्रोसेसर की तरफ देखे तो यहां पर प्रोसेसर के तौर पर इस फोन मे मीडियाटेक हीलियो G99 का चिपसेट स्पोर्ट दिया गया है। यह फोन 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस के साथ कनेक्ट डिवाइसेस डेटाबेस पर उपलब्ध होगा। बैटरी बैकप कि तरफ चले तो यहां पर इंफिनिक्स नोट 30 5G प्रो स्मार्टफोन मे 5000mah के बडी बैटरी बैकप के साथ देखा जा सकता है जिसको चार्ज करने के लिए 68 वॉट कि फास्ट चार्जिग स्पोर्ट मिलता है।यह फोन ब्लैक और वैरिएबल गोल्ड कलर ऑप्शन में आता है।  

infinix-note-30-5G-Pro-price-in-india-hindi-2023
Infinix note 30 5g pro 


यह भी पढ़े >24 मई को लॉन्च होगी,100W की फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट वाली स्मार्टफोन।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ