आ गया motorola का फोल्ड स्मार्टफोन।motorola Razr Ultra। लॉन्च से पहले जाने स्पेसिफिकेशन और फीचर्स।motorola Razr Ultra price in india hindi

 आ गया motorola का फोल्ड स्मार्टफोन।motorola Razr Ultra। लॉन्च से पहले जाने स्पेसिफिकेशन और फीचर्स।motorola Razr Ultra price in india hindi


लॉन्च के लिए हैं तैयार मोटरोला का दमाकेदार स्मार्ट फोन,मोटरोला यूजर्स के लिए खुशखबरी है। मोटोरोला अपनी अपकमिंग स्मार्टफोन motorola Razr Ultra को ग्लोबल मार्किट में लांच करने की तैयारी है। या फोन एक फोल्ड स्मार्टफोन होगा। जिसकी पुष्टि कंपनी ने खुद किया है। कंपनी का मानना है कि या फोन बाकी स्मार्टफोन से अलग है या फोन 3 कलर वो में उपलब्ध होगा ,मोटोरोला रेज़र अल्ट्रा को ब्लैक, ग्लेशियर ब्लू और वीवा मैजेंटा रंग ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। Motorola Razr Ultra में 6.9 इंच का फुल-एचडी+ पोलेड डिस्प्ले और 3800mah कि बड़ी बेटी बैकअप के साथ देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन की सारी स्पेसिफिकेशन और फीचर सामने आ चुकी है। चलिए जानते हैं इस फोल्डर स्मार्टफोन में क्या कुछ खास होने वाला है।

motorola-Razr-Ultra-price-in-india-hindi
motorola-Razr-Ultra-price-in-india-hindi


यह भी पढ़े >OnePlus जा रहा है,100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली दमदार स्मार्टफोन। OnePlus 11 5G। जाने स्पेसिफिकेशन और फीचर्स


motorola Razr Ultra: डिस्प्ले सेटिंग

सबसे पहले हम बात करते हैं इस स्मार्ट फोन की डिस्प्ले की तरफ से तो यहां पर कम्पनी की तरफ से इस फोन में6.9 इंच का फुल-एचडी+ (2640 x 1080 पिक्सल) पोलेड प्राइमरी इनर डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है।यह है आगामी सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 मॉडल के जैसा 3.4-इंच कवर डिस्प्ले क्या जैसा होने की संभावना जताई जा रही है हालांकि फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में कंपनी के से कोई खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन टिप्सटर Evan Blass मुताबिक 6.9 इंच का डिस्प्ले होने की संभावना जताई जा रहे हैं।


motorola Razr Ultra: कैमरा सेटअप

motorola Razr Ultra मे बाप करे कैमरा सेट अप की तो यहां पर कंपनी के तरफ से इस स्मार्टफोन में dual कैमरा सेटअप में को मिलता है जिसमें मैं कैमरा 13 मैगापिक्सल मैंने कैमरा सेटअप मिलता है, साथ मे 3w मैगापिक्सल और 8 मैगापिक्सल सेल्फी कैमरा सेटअप दी जा सकता है।


motorola Razr Ultra: प्रोसेसर

अब बारी आती है इस फोन की प्रोसेसर के बाड़े में बात करने की तो यहां पर कंपनी के तरफ से इस फोन Motorola Razr Ultra ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC में उपलब्ध होगा जो कि आउट-ऑफ-द-बॉक्स Android 13 पर वेस्ट है। फोन 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आता है। मोटोरोला इस फोन को क्लैमशेल फोल्डेबल स्मार्टफोन के साथ 8GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ लांच करेगा।मोटोरोला रेजर अल्ट्रा के बाहरी डिस्प्ले पैनल मे दिखाया गया है,जो कि मैप नेविगेशन, म्यूजिक शफलिंग, ऑफलाइन गेमिंग और नोटिफिकेशन एक्सेस सहित कनेक्ट डिवाइसेस डेटाबेस पर उपलब्ध होगा।मोटोरोला रेज़र अल्ट्रा को 3.5 इंच के बाहरी डिस्प्ले कि है।

motorola-Razr-Ultra-price-in-india-hindi
motorola-Razr-Ultra-price-in-india-hindi

motorola Razr Ultra: बैटरी बैकअप

motorola Razr Ultra स्मार्टफोन की बैटरी बैकअप की अगर बात किया जाए तो यहां पर फोन में 3800mah की बड़ी बैटरी बैकअप के साथ देखने को मिलता है जिसको चार्ज करने के लिए हैंडसेट को यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दीया गया है।कनेक्टिविटी ऑप्शन की ओर दोस्तो यहां पर 5 जी, एनएफसी और ई-सिम कनेक्टिविटी का सपोर्ट देखने को मिलता है। वाह जाने की बात कर तो यहां पर लगभग 190 ग्राम और माप 6.90mm x 7.33mm x 170mm हो सकता है।


यह भी पढ़े >infinix दे रहा है,₹4000 जबरदस्त डिस्काउंट। Infinix hot 20 5g। चलिए जानते हैं क्या कुछ खास।flipkart sele


motorola Razr Ultra: प्राइज और लॉन्च डेट 

लास्ट में हम बात करेंगे इस स्मार्ट फोन motorola Razr Ultra की लॉन्च डेट और प्राइज राशि कि तो कंपनी की तरफ से इसके के बाड़े में कोई खुलासा नहीं किया गया है हालांकि कि टिप्सटर Evan Blass मुताबिक मुताबिक इसके प्राइस बारे में और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी सामने आ चुकी है।motorola Razr Ultra 8GB + 256GB स्टोरेज की कीमत लगभग विदेशी रुपयों SAR 3,999 यानी इंडियन रुपया में लगभग ₹88,400 हजार हो सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ