इस महीने लॉन्च होगा, आईक्यू का जबरदस्त स्मार्टफोन।iQOO Neo 7। लॉन्च डेट कन्फर्म।story iqoo neo 7 launch date specifications price and sale details tipeed before india launch

 इस महीने लॉन्च होगा, आईक्यू का जबरदस्त स्मार्टफोन।iQOO Neo 7। लॉन्च डेट कन्फर्म।story iqoo neo 7 launch date specifications price and sale details tipeed before india launch


iQOO जल्द लॉन्च करेगा अपनी अपकमिंग स्मार्टफोन iQOO Neo 7 Pro  हालाकि कम्पनी ने एक्सपेटेड लॉन्च डेट के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। लिक हुए रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन के सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन सामने आ चूके है। चीन में आईक्यू नियो 8 5G वेरिएंट और इंडियन मार्केट में आईक्यू नियो 7 Pro 5G के तौर पर लॉन्च किया जायेगा।MySmartPrice के रिपोर्ट के मुताबिक iQOO Neo 7 Pro के लॉन्च इवेंट को लेकर इंडिया मे  27 जून को लॉन्च इवेंट आयोजित किया जाएगा।रिपोर्ट मे खुलासा किया गया है कि नियो 7 प्रो इंडिया वेरिएंट वास्तव में चीन के नियो 7 रेसिंग एडिशन जैसा हो सकता है। चलिए जानते हैं क्या कुछ होने वाला है खास।

iqoo-neo-7-pro-launch-date-specifications-price-and-sale-details-tipeed-before-india-launch


यह भी पढ़े >अगस्त में लॉन्च होगी, OnePlus की धांसू स्मार्टफोन। OnePlus Fold। लॉन्च से पहले जाने सारे स्पेसिफिकेशन और फीचर्स


iQOO Neo 7 Pro: डिस्पले स्क्रीन और कैमरा सेटअप 

डिस्पले स्क्रीन कि अगर बात करें तो कम्पनी के तरफ से इस स्मार्टफोन मे 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले फुल HD + रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है। साथ मे 120Hz रिफ्रेश रेट का स्पोर्ट देखने को मिलता है। आईक्यू नियो 7 प्रो की कैमरा सेटअप कि अगर बात करें तो यहां पर लिक हुए पिक्चर्स के मुताबिक़ ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। जिसने बैक कैमरा सेटअप ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर ,साथ मे 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा एगल और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा सेंसर के साथ कनेक्ट डिवाइसेस डेटाबेस पर लॉन्च किया जायेगा। सेल्फी कैमरा के तौर पर आईक्यू नियो 7 प्रो स्मार्टफोन मे 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेटअप दिया जायेगा।


iQOO Neo 7Pro: प्रोसेसर और बैटरी लाइफ 

आईक्यू नियो 7 प्रो फोन प्रोसेसर के तौर पर Adreno 730 GPU के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्ट फोन 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज और 16GB LPDDR5 रैम के साथ 256GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन के साथ कनेक्ट आता है। यह फोन एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड है और फनटच OS VERSION 13 पर काम करता है। बैटरी पॉवर के तौर पर कंपनी यहां पर 5000mah की बड़ी बैटरी बैकअप दे रही है, जिसको चार्ज करने के लिए 120 वॉट कि फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

iqoo-neo-7-pro-launch-date-specifications-price-and-sale-details-tipeed-before-india-launch


यह भी पढ़े >जुलाई मे लॉन्च होगा, Oppo का धासु स्मार्टफोन। मिलेगा 100W की फास्ट चर्चिग स्पोर्ट।oppo reno 10 pro plus


iQOO Neo 7 Pro: कीमत और लॉन्च डेट 

कीमत और लॉन्च डेट कि बात करे तो कम्पनी के तरफ से कोई ऑफिशियली तौर पर कोइ जानकारी नहीं दी है। हालाकि कि MSP की रिपोर्ट की मानें तो आईक्यू नियो 7 फोन की सेल अगले महीने जुलाई मे शुरू किया जायेगा। कीमत की बात करे तो टिप्सर पारस का दावा है कि iQOO Neo 7 Pro की भारत में कीमत लगभग ₹38,000 रुपये से ₹42,000 रुपये के बीच रखा जाएगा।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ