Nokia लॉन्च किया है, कम कीमत वाली 5G स्मार्टफोन। Nokia G42 5G।nokai g42 5g specifications

 Nokia ने आज एक और धांसू स्मार्टफोन लॉन्च किया है। खास बात ये है कि कंपनी इसके साथ कई फिचर्स के लॉन्च किया है।कंपनी ने इसे अपना पहला user-repairable 5G phone कहा है यानी यूजर्स इस स्मार्टफोन को खुद से रिपेयर कर सकते है।वहीं मोबाइल रिपलेसमेंट पार्ट्स आईफिक्सइट द्वारा 5 साल के लिए उपलब्ध भी कराए जाएंगे। यह फोन रिसायकल्ड प्लास्टिक बॉडी पर बना है। वही फोन के साथ कंपनी इसके साथ बॉक्स में टूल किट भी साथ दे रही है। जिसके बाद आप फोन की खराबी को आप खुद से रिपेयर कर सकते है। चलिए जानते हैं क्या फोन की कुछ ख़ास बातें...

nokai-g42-5g-specifications


यह भी पढ़ें >8 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकती है, Sumsung की अपकमिंग स्मार्टफोन, Sumsung Galaxy S23 FE।samsung galaxy s23 fe leaks


Nokia G42 5G स्मार्टफोन कि डिस्पले स्क्रीन 

डिस्प्ले सेटिंग कि अगर बात करें तो यहां पर कंपनी के तरफ से इस स्मार्ट फोन में वी-शेप नॉच के साथ 6.5 इंच का LCD पैनल एचडी+ रेजोल्यूशन, और 720 x 1612 पिक्सल के साथ आता है। डिस्पले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 हैं, जिसमे 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 560 निट्स तक ब्राइटनेस को सपोर्ट के साथ आता है। डिस्पले सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 की एक परत से ढका गया है। सुरक्षा के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर की सिस्टम दिया गया है।


Nokia G42 5G कैमरा क्वालिटी 

कैमरा सेटअप कि अगर बात करें तो यहां पर कंपनी Nokia G42 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। जिसका बैक कैमरा सेटअप 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है, 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर के साथ आता है। सेल्फी कैमरा के तौर पर फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग सेल्फी कैमरा सपोर्ट दिया गया है। 


Nokia G42 5G प्रॉसेसर

प्रोसेसर की ओर देखे तो, कंपनी Nokia G42 5G स्मार्टफोन मे स्नैपड्रैगन 480 प्लस 5G चिपसेट प्रोसेसर का सपोर्ट दिया है। यह फोन 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन के साथ उतरा गया है।OS की जहा तक बात है तो यहां पर डिवाइस Android 13 OS पर बेस्ड है। फोन का वजन लगभग (165x75.8x8.55 मिमी )और 193.8 ग्राम का है। इस फोन को दो कलर Purple और Grey ऑप्शन में लांच किया गया है।


Nokia G42 5G बैटरी बैकप 

बैटरी परफॉरमेंस पर नजर डालें तो यहां पर कंपनी Nokia G42 5G स्मार्टफोन मे 5000mAh की बड़ी बैटरी लाइफ स्टाइल देखने को मिलता है जिसको चार्ज करने के लिए 20W की फास्ट चार्जिग स्पोर्ट दिया जाएगा। कनेक्टिविटी सपोर्ट के लिए Nokia G42 5G डुअल सिम फोन है जो 5जी व 4जी दोनों पर काम करती है। यह फोन IP52 रेटिड है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 3.5एमएम जैक जैसे कई अन्य फीचर्स भी मिलता हैं।


यह भी पढ़ें >5 जुलाई को लॉन्च होगी, दमदार गेमिंग वाली स्मार्टफोन।Redmagic 8S Pro।red magic 8s pro release date


Nokia G42 5G स्मार्टफोन कि कीमत 

लास्ट में हम बात करते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत की तो या फोन 4जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है,जिसकी कीमत के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। फिलहाल फोन के 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट कीमत के बारे में जानकारी दी गई है। इसकी कीमत लगभग $199 इंडियन रुपया में लगभग ₹16,300 रुपये रखा गया हैं।

nokai-g42-5g-specifications


नोकिया ने यूरोप में Nokia G42 5G का परिचय दिया


6.56 hd + ips lcd 90hz

गोरिल्ला ग्लास 3, 480nits।


स्नैपड्रैगन 480+ (8nm सैमसंग) 2.3Ghz

एड्रेनो 619, एलपीडीडीआर 4 एक्स और यूएफएस 2.2


50MP ISOCELL JN1 + 2MP + 2MP

8MP फ्रंट


5,000mAh + 20W USB सी

Android 13 और 2 साल Android अद्यतन + 3 साल सुरक्षा पैच


मोनो स्पीकर (OZO ऑडियो), 2 माइक्रोफोन

OZO 3D साउंड ऑडियो

3.5 मिमी हेडफोन

IP52 रेटिंग


✅ एनएफसी, माइक्रो-एसडी 1TB तक

साइड फिंगरप्रिंट माउंटेड


165x75.8x8.55 मिमी और 193.8 ग्राम


कीमत:

6GB/128GB €259 ~ Rp4.252.339,70

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ