8 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकती है, Sumsung की अपकमिंग स्मार्टफोन, Sumsung Galaxy S23 FE।samsung galaxy s23 fe leaks

 अगर बात स्मार्टफोन कि और वहा Sumsung का नाम ना हो, ऐसा हो नहीं सकता। Sumsung अपनी फिचर्स और डिजाईन, कैमरा के लिए मार्केट में जाना जाता है। खबर मिली है कि Sumsung अपनी अपकमिंग स्मार्टफोन गैलेक्सी S23 FE पर काम कर रही है। जिसको लेकर कई लिक्स रिपोर्ट सामने निकल कर आया है। लिक रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा।गैलेक्सी S23 FE फोन को पिछले साल लॉन्च हुए गैलेक्सी S21 FE का वेरिएंट वर्जन होगा। चलिए जानते हैं क्या कुछ होने वाला है ख़ास।

samsung-galaxy-s23-fe-leaks


यह भी पढ़ें >5 जुलाई को लॉन्च होगी, दमदार गेमिंग वाली स्मार्टफोन।Redmagic 8S Pro।red magic 8s pro release date


हाल ही मे एक टिपस्टर स्टीव हेमरस्टोफ़र ने अपने ट्विटर अकाउंट से (@OnLeaks) गैलेक्सी S23 FE स्मार्टफोन की फिचर्स और स्पेसिफिकेशन को शेयर किया है।रिपोर्ट के अनुसार, गैलेक्सी S23 FE 6.4 इंच के फ्लैट डिस्प्ले से लैस होगा जिसमें सेल्फी कैमरे के लिए केंद्र-संरेखित छेद-पंच कटआउट देखने को मिल सकता हैं। जो कि सफेद रंग का दिख रही है।


डिस्पले स्क्रीन और कैमरा सेटअप 

Sumsung Galaxy S23 स्मार्टफोन कि डिस्पले स्क्रीन कि अगर बात करूं तो यहां पर कंपनी इस फोन के बारे में कुछ ख़ास जानकारी नहीं दी है, हालाकि टिपस्टर स्टीव हेमरस्टोफ़र के अनुसार फोन मे 6,4 FHD+ FLAT DYNAMIC AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन देखने को मिल सकता हैं, और डिस्पले को स्मूथ करेगा 120HZ की रिफ्रेस रेटर। कैमरा सेटअप कि ओर देखे तो यहां पर फोन मे ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप दिया जायेगा, जिसका बैक कैमरा सेटअप 50MP ISOCELL GN5 OIS + 12MP UW + 8MP 3x TELE प्राइमरी कैमरा सेटअप और सेल्फी के लिए 12MP Front Gyro EIS कैमरा सेटअप दिया जाएगा।


चिपसेट प्रोसेसर और बैटरी लाइफ 

प्रोसेसर कि अगर बात करें तो फोन मे Exynos 2200 चिपसेट प्रोसेसर लगा हुआ है और और यह स्मार्ट फोन 8GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन के साथ कनेक्ट डिवाइसेस डेटाबेस पर उपलब्ध होगा। फोन Android 13 पर बेस्ड है और OneUI 5.1 के स्पोर्ट के साथ काम करता है। बैटरी परफॉरमेंस की जहां तक बात है तो , कम्पनी Sumsung Galaxy S23 स्मार्टफोन मे 4,600mAh की बड़ी बैटरी बैकअप देखने को मिल सकता हैं, जिसको चार्ज करने के लिए 25W की फास्ट चार्जिग स्पोर्ट दिया जाएगा।

samsung-galaxy-s23-fe-leaks


यह भी पढ़ें >Redmi 12 स्मार्टफोन कि लॉन्च डेट आई, सामने। जाने कब तक होगा लॉन्च।redmi 12 android version


फिलहाल Samsung S23 FE फोन की लॉन्च डेट के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है हालाकि रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस स्मार्टफोन को इस साल के अत तक लॉन्च कर सकती है।


Samsung S23 FE full specifications 


Desain Samsung S23 FE tampaknya lebih mirip ke Ssmsung Galaxy A54 5G. 


6,4 FHD+ FLAT DYNAMIC AMOLED 2X 120HZ


Exynos 2200 (4nm Samsung) 2,8Ghz

Samsung Xclipse 920, LPDDR5 & UFS 3.1


RAM 6 & 8GB

128GB & 256GB Storage 


50MP ISOCELL GN5 OIS + 12MP UW + 8MP 3x TELE & 12MP Front Gyro EIS


4,500mAh + Support 25W Fast Charging 

Android 13 & OneUI 5.1


158 x 76,3 x 8,2mm

IP68 Rating


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ