आज 12PM मे लॉन्च होगा Realme का दो जबरदस्त स्मार्टफोन। Realme 11 Pro 5G और Pro+। जाने सारे स्पेसिफिकेशन और फीचर्स।realme 11 pro 5g price in India hindi full specifications

 आज 12PM मे लॉन्च होगा Realme का दो जबरदस्त स्मार्टफोन। Realme 11 Pro 5G और Pro+। जाने सारे स्पेसिफिकेशन और फीचर्स।realme 11 pro 5g price in India hindi full specifications


Realme आज लॉन्च करेगा अपनी जबरदस्त स्मार्टफोन Realme 11 Pro 5G । कम्पनी Realme 11 Pro 5G के साथ Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ को आज लॉन्च करेंगी। कम्पनी ने पीछले महीने ही इसके लॉन्च डेट को लेकर खुलासा किया था। जानकारी के लिए बतादे की इस स्मार्टफोन को पिछले महीने यानी मई में चाइनीज मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। फोन के डिवाइस में हैंडसेट मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट प्रोसेसर दिया जायेगा।Realme 11 Pro 5G स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप हैं, जबकि Realme 11 Pro plus 5G स्मार्टफोन मे ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है।


यह भी पढ़े >भारत में जल्द लॉन्च होगा Realme का जबरदस्त स्मार्टफोन। Realme C51। लॉन्च से पहले जाने सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन।


realme-11-pro-5g-price-in-India-hindi-full-specifications


रिपोर्ट के मुताबिक Realme आज इंडियन मार्केट में Realme 11 Pro 5G series के साथ Realme 11 Pro plus 5G को आज यानी 12 PM करेगा। इसकी लॉन्चिंग इवेंट इंडिया में ही किया गया है।Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ के लॉन्च इवेंट को देकने के लिए कंपनी ने इंडियन Realme India के YouTube चैनल के माध्यम से लाइवस्ट्रीम किया जाएगा। अगर आप लाइव इंवेट को देखना चाहते हैं तो इस https://www.youtube.com/live/0cBHheyjH2Q?feature=share लिक पर क्लिक करके देख सकते है। इस लॉन्च इंवेट मे Realme की टॉप दो रेटेड स्मार्ट फोन Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ शामिल होंगे। चलिए जानते हैं इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में।


Realme 11 Pro series: डिस्पले स्क्रीन 

डिसप्ले स्क्रीन कि अगर बात करें तो यहां पर Realme के तरफ दोनो स्मार्टफोन मे Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ 360Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.7 इंच का फुल-एचडी+ कर्व्ड डिस्प्ले डुअल-सिम (नैनो) स्मार्टफोन हैं जो की दोनों हैंडसेट में (1,080x2,412 पिक्सल) कर्व्ड डिस्प्ले है। साथ मे 120 हर्ट्स का रिफ्रेश रेट का स्पोर्ट देखने को मिलता है।


Realme 11 Pro series: कैमरा सेटअप 

कैमरा सेटअप कि जहा तक बात है तो कम्पनी रियलमी 11 प्रो 5जी में डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमे मेन कैमरा सेटअप 100MP प्राइमरी कैमरा सेटअप और साथ में 2 MP मैक्रो सेंसर सेटअप,11 प्रो में आपको 16MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा। जबकी 11 प्रो प्लस में जो है बैक की तरफ को 200MP का प्राइमरी कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा साथ मे 8MP अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर सेटअप देखने को मिलता है। वहीं प्रो प्लस में 32MP का सेल्फी कैमरा सेटअप है।


यह भी पढ़े >Sumsung Galaxy Z Fold 5 5G स्मार्टफोन कि कीमत हुई लिक। अगले महीने होगा लॉन्च। जाने क्या कुछ होने वाला है खास।

realme-11-pro-5g-price-in-India-hindi-full-specifications


Realme 11 Pro series: प्रोसेसर 

 प्रोसेसर कि बात करूं तो यहां पर दोनो फोन मे कंपनी के तरफ से मीडियाटेक से 6nm ऑक्टा-कोर डाइमेंशन 7050 SoC चिपसेट दिया जायेगा। इस स्मार्टफोन को चाइनीज मार्केट में रियलमी 11 प्रो में 512 जीबी तक स्टोरेज और रियलमी 11 प्रो+ में 1 टीबी तक स्टोरेज ऑप्शन के साथ कनेक्ट डिवाइसेस डेटाबेस पर लॉन्च किया जायेगा। हालाकि कम्पनी ने बताया है कि इन दोनों फोन्स को जैसे Realme 11 Pro 5G को 8GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन और Realme 11 Pro+ को 12GB रैम के साथ 256GB के साथ लॉन्च किया जायेगा। दोनो स्मार्ट फोन एडॉयड 13 पर बेस्ड है ।


Realme 11 Pro series: बैटरी बैकअप और कीमत 

बैटरी पावर की तरफ देखे तो यहां पर दोनो स्मार्ट फोन में कंपनी 5000mah की बडी बैटरी बैकअप देखने को मिलता है जिसको चार्ज करने के लिए Realme 11 Pro 5G स्मार्टफोन मे 67 वॉट और Realme 11 Pro+ मे 100 वॉट कि फास्ट चार्चिंग स्पोर्ट देखने को मिलता है। कीमत की बात करू तो चीन में Realme 11 Pro 5G स्मार्टफोन कि कीमत CNY 1,699 इंडियन रुपया में लगभग ₹20,000 रखा गया है,जबकि Realme 11 Pro + की कीमत CNY 1,999 इंडियन रुपया में लगभग ₹24,000 रखी गई है।


Realme 11 Pro series: लॉन्च डेट 

realme आज यानी 12 PM मे इस फोन को लाइव इंडिया में लॉन्च करेगा ।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक , दोनों हैंडसेट के लिए प्री-ऑर्डर 8 जून से ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म पर शुरू किया जायेगा, और यूजर्स इस स्मार्टफोन को 14 जून तक प्री-रिजर्व कर सकते हैं। हैंडसेट को प्री-ऑर्डर करने पर कम्पनी ₹4,499 तक का जबरदस्त छूट देगी।दोनों स्मार्टफोन को तीन कॉलर ऑप्शन मे लॉन्च किया जायेगा रंग विकल्प एस्ट्रल ब्लैक, ओएसिस ग्रीन, सनराइज बेज हैं।


यह भी पढ़े >इस महीने लॉन्च होगा, आईक्यू का जबरदस्त स्मार्टफोन।iQOO Neo 7। लॉन्च डेट कन्फर्म।






 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ