6 जुलाई को लॉन्च, होगी Realme दो जबरदस्त स्मार्टफोन। Realme Narzo 60 Pro 5G, Narzo 60 5G।realme narzo 60 pro release date

 स्मार्टफोन की दुनिया में खलबली मचाने वाली कंपनी Realme अपने दमदार फिचर्स और डिजाईन के लिए जाना जाता हैं। खैर हम बात कर रहे हैं, Realme की तरफ़ से आने वाले दो अपकॉनिंग स्मार्टफोन Realme Narzo 60 और Realme Narzo 60 Pro 5G की जो 6 जुलाई दोपहर 12 बजे IST पर लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने मंगलवार को एक लॉन्च इंवेट कार्यक्रम आयोजित रखा था, जिसमे कंपनी ने कहा है कि फोन को कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आने के लिए टीज़ किया गया है और इसमें 1TB तक की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। जानकारी के मुताबिक़ Realme Narzo 60 5G में 100 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता हैं। चलिए जानते हैं, Narzo 60 सीरिज में क्या कुछ है खास।

realme-narzo-60-pro-release-date


यह भी पढ़ें >केवल ₹10,000 हज़ार रुपए में मिलेगा,5G स्मार्टफोन। Lava Blaze 5G। साथ मे मिलेगा,कई डिस्काउंट ऑफर।amazon offer zone


Realme Narzo 60 स्मार्टफोन को लॉन्च के बाद कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट के साथ लोकप्रिय शॉपिंग प्लेटफार्म एमेजॉन पर भी लिस्ट किया जायेगा।Realme Narzo 60 के लाइनअप में पतले बेज़ेल्स के साथ 61-डिग्री घुमावदार डिस्प्ले स्क्रीन दिया गया है। कंपनी का दावा है कि उनका यह डिवाइस फोन पर 250,000 से अधिक फ़ोटो संग्रहीत करने के लिए मेमोरी क्षमता सहन कर सकती है।जिसमें माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 1TB स्टोरेज ऑप्शन का सुझाव दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस स्मार्टफोन को Realme 11 5G के रीब्रांडेड वर्जन के तौर पर Realme Narzo 60 को लॉन्च करेगा। हालाकि कम्पनी की ओर से अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।


Narzo 60 सीरीज की डिस्प्ले स्क्रीन और कैमरा सेटअप 

डिस्पले स्क्रीन कि अगर बात करे तो यहां पर मिली जानकारी के मुताबिक Realme Narzo 60 सीरीज में 6.43 इंच की फुलएचडी एमोलेड + डिस्पले स्क्रीन और 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट स्पोर्ट देखने को मिल सकता हैं। कैमरा सेटअप के तौर पर इस फोन को डुअल रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया जा सकता है। जिसमे बैक कैमरा सेटअप 100 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल पोर्टरेट लेंस दिया जा सकता है। सेल्फी कैमरा के तौर पर 8 का मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर फ्रंट पैनल मिल सकता है।रिपोर्ट से पता चलता है कि Narzo 60 5G को Realme 11 5G रीब्रांडेड वर्जन के तौर पर लॉन्च करेगा।


यह भी पढ़ें >इस साल के अत तक हो सकती है, iPhone 15 सीरिज स्मार्टफोन कि लॉन्चिंग।फीचर्स और लुक्स हुए लिक।iphone 15 release date


Narzo 60 5G स्मार्टफोन कि प्रोसेसर और बैटरी लाइफ 

Realme Narzo 60 सीरीज के प्रोसेसर की अगर बात करें तो यहां पर कंपनी के तरफ से कोई खुलासा नहीं किया गया है लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन मेमीडियाटेक डाइमेंशन 6020 SoC और इस स्मार्टफोन को6GB रैम के साथ गीकबेंच बेंचमार्किंग वेबसाइट पर दिखाई दिया था ।यहां फोन एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है, और Realme UI 4.0 स्किन के साथ चल सकता है। यह प्रोसेसर 2.20गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है।TENAA लिस्टिंग से फ्लैट डिस्प्ले और सर्कुलर रियर कैमरा मॉड्यूल का पता चला है। इस बीच, 3C सर्टिफिकेशन के अनुसार, यह 18W चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 5,000mAh बैटरी बैकअप के साथ कनेक्ट डिवाइसेस डेटाबेस पर लॉन्च किया जायेगा।

realme-narzo-60-pro-release-date


हालांकि कंपनी इस फोन के बारे में कुछ खास जानकारी नहीं दी है। प्राइज की बात कर तो फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ