8 जून को लॉन्च होगा, Realme का दो जबरदस्त स्मार्टफोन।Realme 11 Pro और Realme 11 Pro +। स्पेसिफिकेशन और फीचर लिक।realme 11 pro

 8 जून को लॉन्च होगा, Realme का दो जबरदस्त स्मार्टफोन।Realme 11 Pro और Realme 11 Pro +। स्पेसिफिकेशन और फीचर लिक।realme 11 pro


स्मार्टफोन बनाने वाली टेक कंपनी realme के तरफ से एक और धमाकेदार स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में लांच होने की तैयारी में है हालाकि इसके लांच की जानकारी कंपनी के तरफ से नहीं दिया गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्ट फोन को ग्लोब ली मार्केट में जून 2023 तक लांच किया जा सकता है।भारतीय टिप्सटर सुधांशु अंभोरे का दावा है कि रियलमी 11 प्रो और रियलमी 11 प्रो+ रियलमी बड्स एयर 5 प्रो को ट्रू वायरलेस ईयरबड्स के साथ जून के दूसरे सप्ताह तक इंडियन मार्केट में लांच किया जा सकता है। इसी महीने यानी मई में Realme 11Pro और Realme 11 Pro+ के साथ चीन में लॉन्च किया था।टिप्सटर सुधांशु अंभोरे ने इस स्मार्ट फोन के लॉन्च डेट को कन्फर्म कर दिया है टिप्सटर ने इस फोन के सारे स्पेसिफिकेशन और फीचर्स को लिक कर दिया है।

realme-11-pro


यह भी पढ़े >जुलाई में लॉन्च होगा,Nothing Phone 2। लांच के पहले जाने फीचर और स्पेसिफिकेशन


Realme 11 Pro, Pro +: डिस्पले 

सबसे पहले हम बात करते हैं इस स्मार्टफोन कि डिस्पले स्क्रीन कि तो यहां पर कंपनी के तरफ से दोनो स्मार्टफोन Realme 11Pro और 11Pro+ वेरिएंट में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,412 पिक्सल) कर्व्ड डिस्प्ले है, जिसमें 360 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट मिल सकता है। जोकि की एक अच्छी डिस्प्ले मानी जाती है। 


Realme 11 Pro, Pro +: कैमरा सेटअप 

कैमरा सेटअप कि अगर बात करे तो यहां पर realme 11Pro + में ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। इसमें मेन कैमरा सेटअप के तौर पर 200 मेगापिक्सेल साथ मे 8 मैगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप सेंसर के साथ कनेक्ट डिवाइसेस डेटाबेस पर देखने को मिल सकता है। अगर बात दूसरे फोन realmi 11Pro कि कैमरा सेटअप कि तो यहां पर एक दोहरी रीयर कैमरा इकाई देखने को मिलता है, जिसमें 100 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा सेटअप,2मेगापिक्सल सेंसर शामिल है। सेल्फी कैमरा की बात करें तो यहां पर Realme 11 Pro+ में 32 मैगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल जाता है,Realme 11Pro की अगर बात करूं तो यहां पर सिर्फ 16मैगापिक्सल का कैमरा सेटअप देखने को मिलता है।


Realme 11 Pro, Pro +: प्रोसेसर 

प्रोसेसर कि अगर बात करे तो यहां पर कंपनी की तरफ से प्रोसेसर के तौर पर ऑक्टा-कोर 6nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 SoC दिया गया है। दोनो स्मार्टफोन एंडॉयड 13 पर बेस्ड है। स्टोरेज ऑप्शन की तरफ देखे तो यहां पर Realme 11 Pro 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, लेकीन Realme 11 Pro+ मे रैम के तौर पर 12 रैम और 256जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ कनेक्ट डिवाइसेस डेटाबेस पर उपलब्ध होगा।


Realme 11 Pro, Pro +: बैटरी बैकप 

बैटरी बैकअप की अगर बात करें तो यहां पर कंपनी के तरफ से दोनो फोन मे 5000mah की बडी बैटरी बैकअप देखने को मिल सकता है Realme 11 Pro+ मे 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट मिलता है, Realme 11 Pro मे 67 वॉट कि फास्ट चार्जिग स्पोर्ट देखने को मिल सकता है।

realme-11-pro


यह भी पढ़े > इस दिन लॉन्च होगा, Xiaomi का जबरदस्त स्मार्टफोन।Xiaomi 13 ultra। लॉन्च से पहले जाने सारे स्पेसिफिकेशन और फीचर्स


Realme 11 Pro, Pro +: कीमत 

लॉन्च डेट और प्राइस रेंज कि बात करें तो यहां पर  टिपस्टर सुधांशु अंभोरे ने भारतीय बाजार के लिए इसकी लॉन्च डेट लीक कर दी है।टिप्स्टर के मुताबिक, रियलमी 11 प्रो लाइनअप को भारत में 8 जून को लॉन्च किया जाएगा। चीनी मार्केट में इसकी कीमत यहां पर Realme 11 Pro की price CNY 1,699 इंडियन रूपये मे लगभग roughly Rs. 20,000 के करीब हो सकता है, और Realme 11 Pro + की कीमत लगभग CNY 1,999 इंडियन रूपये में लगभग roughly Rs. 24,000 के क़रीब हो सकता है।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ