इस दिन लॉन्च होगा, Xiaomi का जबरदस्त स्मार्टफोन।Xiaomi 13 ultra। लॉन्च से पहले जाने सारे स्पेसिफिकेशन और फीचर्स।xiaomi 13 ultra price in india expected lonch date full specs

 इस दिन लॉन्च होगा, Xiaomi का जबरदस्त स्मार्टफोन।Xiaomi 13 ultra। लॉन्च से पहले जाने सारे स्पेसिफिकेशन और फीचर्स।xiaomi 13 ultra price in india expected lonch date full specs


Xiaomi ने अपने नए स्मार्टफोन के तौर पर चीन में Xiaomi 13 Ultra को लॉन्च कर दिया है। यह Leica ट्यून कैमरों के साथ आता है। फोन 16GB तक रैम के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए, फोन में 50 मेगापिक्सेल के चार रियर कैमरे मिलते हैं। इसके अलावा फोन में दमदार बैटरी और प्रोसेसर भी है। शाओमी 14 अल्ट्रा में हाइबरनेशन मोड भी मिलता है, जो केवल 1% बैटरी बैकअप शेष रहने पर भी फोन को 60 मिनट तक ऑन रखता है। चलिए डिटेल में जानते हैं फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ... 

xiaomi-13-ultra-price-in-india-expected-lonch-date-full-specs


यह भी पढ़े >जल्द लॉन्च होगा Redmi का नया टैबलेट, 8000mah की दमदार बैटरी बैकअप।redmi pad 2 price in india


Xiaomi 13 ultra: स्पेसिफिकेशन और लुक्स

सबसे पहले जानिए शाओमी 13 अल्ट्रा की खासियतशा ओमी का नया फोन डुअल नैनो सिम सपोर्ट के साथ आता है। स्मार्टफोन में 6.73-इंच एमोलेड WQHD+ (3200x1440) डिस्प्ले है, जिसकी रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज तक है, टच सैंपलिंग रेट 360 हर्ट्ज है, इसमें 2600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। फोन आउट-ऑफ-द-बॉक्स एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर चलता है। फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज मिलता है।


Xiaomi 13 ultra: डिस्प्ले 

बात करे डिस्प्ले सेटिंग तो यहां पर कंपनी के तरफ से इस स्मार्टफोन Xiaomi 13 ultra में 6.73-इंच AMOLED WQHD+ (3,200 x 1,440) डिस्प्ले दिया गया है और Xiaomi 13 Ultra 120 हॉर्स तक की रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है साथ 360Hz के टच सैंपलिंग रेट और 1,300 nits के पीक ब्राइटनेस के साथ देखा जा सकता है।इसमें धूल और पानी के प्रोटेक्शन के लिए IP68 रेटिंग और सुरक्षा के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।डिस्प्ले के ऊपर पर केंद्र-संरेखित छेद-पंच कटआउट लगाया गया है।


Xiaomi 13 ultra: कैमरा सेटअप

 Xiaomi 13 ultra की कैमरा सेटअप कि ओर चले तो यहां पर रियर क्वाड कैमरा सिस्टम में 50-मेगापिक्सेल का 1-इंच IMX989 कैमरा सेंसर दिया गया है, इसके साथ और तीन 50-मेगापिक्सेल IMX858 सेंसर शामिल हैं। स्मार्टफोन के कैमर सेटअप में छह अलग-अलग फोकल लेंस दीया गया है। सेल्फी कैमरा की अगर बात करे तो यहां पर सेल्फी के लिए 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेटअप दिया गया है।


यह भी पढ़े >इस दिन लॉन्च होगा, OnePlus दमदार स्मार्टफोन। OnePlus 12 5G। लॉन्च से पहले जाने फीचर्स और स्पेसिफिकेशन


Xiaomi 13 ultra: प्रोसेसर

प्रोसेसर की अगर बात करे तो यहां पर Xiaomi 13 ultra स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 5जी एसओसी के साथ एड्रेनो 740 जीपीयू, 16 जीबी तक एलपीपीडीआर5एक्स रैम और 1 टीबी तक यूएफएस 4.0 स्टोरेज सपोर्ट देखने को मिलता है। जोकि MIUI 14 के साथ Android 13 पर वेस्ट है।फ्रांसीसी प्रकाशन Dealabs की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन को 12जीबी रैम ओर 512जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ लांच किया जा सकता है।


Xiaomi 13 ultra: बैटरी बैकअप

बात करे Xiaomi 13 ultra स्मार्टफोन कि बैटरी बैकअप की तो यहां पर कंपनी की तरफ से इस स्मार्टफोन में जबरदस्त बैटरी बैकअप देखने को मिलता है। फोन मे 5000mah की बड़ी बैटरी बैकअप मिलता है जिसको चार्ज करने के लिए 90 वॉट कि फास्ट चार्जिग स्पोर्ट देखने को मिलता है और साथ मे 50 वॉट वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी साथ आता है।

xiaomi-13-ultra-price-in-india-expected-lonch-date-full-specs


Xiaomi 13 ultra: कीमत, लॉन्च डेट 

लास्ट में हम बात करेंगे इस स्मार्ट फोन की लॉन्च डेट और प्राइस के बारे में तो देखिए यहां पर कंपनी के तरफ से कोई भी ऑफिशियली जानकारी सामने नहीं आई है, हालाकि इस फ्रांसीसी प्रकाशन Dealabs की रिपोर्ट के मुताबिक 12GB + 512GB इंटरनल स्टोरेज वाली फोन की कीमत EUR 1,499 इंडियन रूपये लगभग ₹1,33,000 रुपये के करीब लांच हो सकता है। लेकिन इंडियन मार्केट में कब तक लांच होगा इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।


यह भी पढ़े >31 मई को लॉन्च होगा,Oppo का यह जबरदस्त स्मार्टफोन। Oppo K11X। लांच के पहले जाने सारे स्पेसिफिकेशन और फीचर्स।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ