Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ। Redmi Note 12R स्मार्टफोन।redmi note 12r lunching

 टेक कंपनी Xiaomi की अप-ब्रांड Redmi इस साल कई सारे फीचर्स वाले स्मार्टफोन को को लॉन्च किया है। हाल ही मे खबर मिली है कि कंपनी Redmi Note 12R को लॉन्च करने कि तैयारी में जुटा है। खास बात ये है कि इस स्मार्टफोन मे दुनिया की सबसे पॉवर फुल चिपसेट Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट प्रोसेसर लगा हुआ है। इसे खास तौर पर क्वॉलकॉम द्वारा बनाया गया सबसे लेटेस्ट चिपसेट प्रोसेसर है। फोन मे क्या कुछ होने वाला है ख़ास आगे पढ़ सकते हैं।

redmi-note-12r-lunching



यह भी पढ़ें >लॉन्च से पहले लिक हो गई, Sumsung Galaxy A25 5G स्मार्टफोन की फिचर्स और डिजाईन।samsung galaxy a25 5g specs


Redmi Note 12R डिस्पले स्क्रीन और कैमरा सेटअप 

डिस्पले स्क्रीन कि अगर बात करें तो यहां पर कंपनी Redmi Note 12R स्मार्टफोन मे 6.79 इंच फुलएचडी+ रेज्ल्यूशन सपोर्ट की बड़ी स्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिलता है जो पंच-होल के स्टाईल के साथ आता है। यह डिस्प्ले आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है और डिस्प्ले को स्मूथ करेगा 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेटर। फोन मे आपको डुअल रियल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा।50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है जो 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस के साथ मिलकर काम करता है। सेल्फी कैमरा के तौर पर फोन मे 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग सेल्फी कैमरा वयस्क दिया जायेगा। जिसे आप सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यूज कर सकते है।


Redmi Note 12R चिपसेट प्रोसेसर 

प्रोसेसर कि जहा तक बात है तो कम्पनी इस स्मार्टफोन मे दुनियां की सबसे दगड़ी चिपसेट Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट प्रोसेसर लगा हुआ है। इसे खास तौर पर क्वॉलकॉम द्वारा बनाया गया सबसे लेटेस्ट चिपसेट प्रोसेसर है। फोन 4जीबी रैम, 6जीबी रैम और 8जीबी रैम शामिल है। ये मॉडल्स 128जीबी स्टोरेज तथा 256जीबी स्टोरेज ऑप्शन मे भी लॉन्च किया जायेगा। लॉन्च डेट कि बात करे तो कम्पनी इस स्मार्टफोन को 30 जून, 2023 को चाइनीज मार्केट में लॉन्च करेगा।


Redmi Note 12R बैटरी लाइफ 

Redmi Note12R स्मार्ट फोन में दुनिया के पहले स्नैपड्रैगन 4 Gen2 चिपसेट प्रोसेसर का उपयोग करने जा रहा है, जिसको 30 जून, 2023 को चाइनीज मार्केट में लॉन्च किया जायेगा। बाती परफॉर्मेंस की जहां तक बात है तो इस स्मार्ट फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी बैकअप देखने को मिल सकता हैं जिसको चार्ज करने के लिए 18W की फास्ट चार्जिग स्पोर्ट दिया जाएगा।


यह भी पढ़ें >5 जुलाई को लॉन्च होगी, OnePlus की जबरदस्त स्मार्टफोन, OnePlus Nord 3 5G।oneplus nord 3 5g specs


redmi-note-12r-lunching


Redmi Note 12R फुल स्पेसिफिकेशन


Xiaomi official China officially introduces Redmi Note 12R 5G, bringing the first Snapdragon 4 Gen 2.


6.78 fhd+ ips lcd 90hz


Snapdragon 4 Gen 2 (4nm 4LPX Samsung) 2,2Ghz

GPU Adreno, LPDDR4X & UFS 2.2


CPU

2 × 2.2GHz A78

6 × 2.0GHz A55

Adreno GPU (Unknown)


50MP ISOCELL JN1 + 2MP

5 MP Front


5,000mAh + 18W Fast Charging

Android 13 & MIUI 14

3.5mm Headphones Jack

Side Fingerprint Mounted 


199gram & 8.17mm


Price:

4GB/128GB ¥999 ~ Rp2.068.269.66


यह भी पढ़ें >धासु डील ऑफर, OnePlus के स्मार्टफोन पर मिल रहा है, जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर।oneplus 10 pro 5g amazon


Redmi Note 12R कीमत 

 अब लॉस्ट में हम बात करेंगे प्राइसिंग की तो , यहां पर कंपनी इस स्मार्टफोन को कई स्टोरेज ऑप्शन मे लॉन्च करने कि तैयारी है। जैसे 4GB RAM + 128GB स्टोरेज कि कीमत 1,099 युआन , इंडियन रुपया में लगभग ₹12,240 रूपये। 6GB RAM + 128GB स्टोरेज कि कीमत 1,199 युआन,इंडियन रुपया में लगभग ₹13,440 रुपए। 8GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 1,599 युआन इंडियन रुपया में लगभग ₹17,660 रुपए और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज कि कीमत 1,799 युआन इंडियन रुपया में लगभग ₹20,000 रूपये रखा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ