29 जून को लॉन्च होगी, 200MP कैमरा वाली,Asus Zenfone 10। जाने कीतना होगा कीमत।asus zenfone 10 release date

 ताइवानी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Asus अपने सीरिज के न्यू अपकमिंग स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर आजकल काफी चर्चा में हैं। जी हां दोस्तो आप सही सुन रहे हैं, Asus अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Asus Zenfone 10 को लॉन्च करने कि तैयारी में है। बतादे की Asus ने पिछले साल लॉन्च किए Asus Zenfone 9 का वेरिएंट वर्जन के तौर पर Asus Zenfone 10 स्मार्टफोन को लॉन्च किया जायेगा। हाल ही मे खबर मिली है कि इस डिवाइस को हाल ही में वाई-फाई अलायंस में भी देखा गया था। एक टिपसर इवान ब्लास उर्फ @evleaks ने हाल ही मे Asus Zenfone 10 के सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को शेयर किया है। लिक हुए रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने स्मार्ट फोन को 29 जून 12 बजे करेंगी।चलिए जानते हैं क्या है, इस फोन मे खास...

asus-zenfone-10-release-date


यह भी पढ़ें >मात्र ₹28,999 हजार रूपए में मिल रहा है, 128GB वाली iPhone 14। ये है आखरी मौका।iphone 14 flipkart exchange offer


टिपसर इवान ब्लास उर्फ @evleaks के रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस सीरिज में 5.9-इंच डिस्प्ले के साथ डिवाइस AMOLED पैनल और स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC चिपसेट प्रोसेसर के साथ लॉन्च करेंगी। Asus Zenfone 10 स्मार्टफोन ब्लैक, रेड, ब्लू, व्हाइट और ग्रीन कलर ऑप्शन में लॉन्च होगा।लीक हुए रेंडर से यह भी पता चलता है कि ज़ेनफोन 10 में 3.5 मिमी ऑडियो जैक होगा। कैमरा सेटअप कि ओर देखे तो यहां पर 200MP सेंसर के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस हो सकता है। स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी बैकअप देखने को मिल सकता हैं जिसको चार्ज करने के लिए 67 वॉट कि फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जायेगा।


Asur ZenFone 10: डिस्पले स्क्रीन और कैमरा सेटअप 

डिस्पले स्क्रीन कि अगर बात करें तो यहां पर कंपनी नेAsur ZenFone 10 स्मार्टफोन मे 5.9 इंच का फुल-एचडी+ (2400 x 1080 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले के साथ देखने को मिलेगा। साथ मे 120 हर्ट्ज़  रिफ्रेश रेट का स्पोर्ट दिया जाएगा। पंच-होल कटआउट, गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन। ZenFone 10 ड्यूल नैनो सिम कार्ड के साथ कनेक्ट आने कि संभावना है।Asur ZenFone 10 की कैमरा सेटअप कि ओर देखे तो यहां पर डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। जिसमे बैक 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर और एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा एंगल शूटर होने की उम्मीद है। कैमरा यूनिट से ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) और 8K तक की क्वालिटी वीडियो रिकॉर्डिंग और फोटोग्राफी का सकते है। कैमरा क्वालिटी काफ़ी तगड़ी है।

asus-zenfone-10-release-date


यह भी पढ़ें >आ गया,Jio का 5G स्मार्टफोन Jiophone 5G । दीवाली तक हो सकती है लॉन्च, कीमत ₹10,000 रूपए से भी कम।


Asur ZenFone 10: प्रोसेसर 

Asur ZenFone 10 स्मार्टफोन कि प्रोसेसर कि अगर बात करें तो यहां पर कंपनी के तरफ से धांसू मटेरियल दिया गया है, इस मे ऑक्टा-कोर 4nm क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 SoC चिपसेट प्रोसेसर लगा है, साथ मे असुर का यह स्मार्ट फोन ड्यूल नैनो सिम के स्पोर्ट के साथ स्मार्टफोन के शीर्ष पर ASUS ZenUI 10 स्किन के साथ आने कि संभावना है। यह स्मार्ट फोन Android 13 बेस्ड है। इस फोन को फिलहाल 16GB तक LPDDR5X रैम और 512GB तक UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जायेगा। 


Asur ZenFone 10: बैटरी बैकअप 

बैटरी पॉवर की अगर बात है तो यहां पर 5000mah की बैटरी बैकअप देखने को मिलती है जिसको चार्ज करने के लिए 67 वॉट कि फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जायेगा।कनेक्टिविटी के लिए स्टीरियो स्पीकर, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और आईपी68 रेटिंग से लैस हो सकता है। फोन में 5G, 4G, GPS, NFC, वाई-फाई 802.11ax 6E और ब्लूटूथ 5.3 का जबरदस्त स्पोर्ट देखने को मिलता है।

asus-zenfone-10-release-date


Asur ZenFone 10: कीमत और लॉन्च डेट 

लॉस्ट में हम बात करेंगे स्मार्ट फोन कि प्राइसिंग और लॉन्च डेट के बारे में तो कम्पनी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के रिपोर्ट के मुताबिक Asur ZenFone 10 स्मार्टफोन को 29 जून 2023 को ताइवान टाइम सुबह 9:00 बजे ET 06:30 PM IST पर लॉन्च किया जायेगा। हालाकि इंडियन मार्केट में कब तक लॉन्च होगा इसके बारे मे अभी तक खुलासा नहीं किया गया है।Asur ZenFone 10 स्मार्टफोन कि कीमत $745 इंडियन रुपया में लगभग ₹61,900 रूपये के क़रीब रखा गया है। हालाकि यह कीमत कन्फर्म नही है।


यह भी पढ़ें >Vivo Y36 4G स्मार्टफोन को, प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 680 SoC, चिपसेट और 44W फास्ट चार्जिंग के साथ इंडिया मार्केट में लॉन्च होगी गया।


                Asus Zenfone 10


🗓️ Diperkenalkan 29 June 2023


• 5.9" AMOLED 120Hz

• Snapdragon 8 Gen 2 SoC (4nm TSMC) 3,19Ghz

LPDDR5X & UFS 4.0

• 16GB RAM and 256/512GB storage


• Liquid cooling unit for heat dissipation.


• 200MP with OIS main camera (Samsung ISOCELL)

• 6 axis hybrid Gimbal stabilizer 2.0


• 5,000mAh battery with 67W Fast charging

• Wireless charging support 

• ZenUI based on Android 13

• IP68 dust and water protection

• Stereo Speaker

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ